World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के बीच में बांग्लादेश की टीम को तगड़ा झटका लग गया है. दरअसल, चोट के कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लग गई थी.
वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम को लगा तगड़ा झटकातर्जनी उंगली में चोट के कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश की टीम को वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार मिली है. बांग्लादेश की टीम पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को अपना आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है.
चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का मैच नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन का नहीं खेलना बांग्लादेश की टीम के लिए बड़ा झटका है. शाकिब अल हसन ने 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 गेंदों में 82 रन बनाए थे. शाकिब अल हसन की पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
शाकिब अल हसन की चोट पर बड़ा अपडेट
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने शाकिब अल हसन की चोट पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा, ‘शाकिब अल हसन को बायीं तर्जनी उंगली में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने पेनकिलर लेकर बल्लेबाजी जारी रखी. श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में सोमवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच के बाद शाकिब अल हसन का आनन-फानन में एक्स-रे किया गया. एक्स-रे में शाकिब अल हसन के बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. शाकिब अल हसन की रिकवरी में तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है. शाकिब अल हसन रिहैबिलिटेशन के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे.’
Timed Out की वजह से सुर्खियों में आए थे शाकिब
श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन Timed Out की वजह से सुर्खियों में आए थे. इस मैच में शाकिब अल हसन की अपील पर श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’ करार दिए गए. एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया.
Jharkhand elephant attack claims another life in Ramgarh; toll crosses 1,270 in 18 years
RANCHI: In yet another incident of man-animal conflict in Jharkhand, 35-year-old man, Loknath Munda, was trampled to death…

