ICC Player of the Month October Nominees: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अब तक दबदबा रहा है. टीम ने लगातार ताकतवर से ताकतवर टीमों को हराकर टूर्नामेंट में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार रखा है. भारत में लगातार 8 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने के साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी को ICC ने बड़ी खुशखबरी दे दी है. इस खिलाड़ी को अच्छे खेल का इनाम मिला है.
ICC ने किया ये ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने प्लेयर ऑफ द मंथ अक्टूबर के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट किए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है. बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के लिए टूर्नामेंट में 3 शतक लगा चुके रचिन रवींद्र और साउथ अफ्रीका के लिए 4 शतक वर्ल्ड कप 2023 में जड़ चुके क्विंटन डी कॉक को भी चुना गया है.
— ICC (@ICC) November 7, 2023
टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. वहीं, पहले नंबर पर मोहम्मद शमी हैं. शमी ने अपनी आग उगलती गेंदों से सर 4 मैचों में ही 16 बल्लेबाजों के डंडे उखाड़े हैं. इसमें उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल जबकि एक बार 4 विकेट झटके हैं. शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे जबकि बुमराह छठे नंबर पर हैं.
Jharkhand elephant attack claims another life in Ramgarh; toll crosses 1,270 in 18 years
RANCHI: In yet another incident of man-animal conflict in Jharkhand, 35-year-old man, Loknath Munda, was trampled to death…

