Sports

world cup 2023 if afghanistan beat australia their will be least chances of pakistan new zealand to qualify | AUS vs AFG: बड़े उलटफेर को फिर तैयार अफगानिस्तान, अगर AUS के खिलाफ जीता तो इन टीमों का बन जाएगा ‘दुश्मन’



Australia vs Afghanistan: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मैच में अफगानिस्तान पर सबकी नजर होगी. टूर्नामेंट में अभी तक अफगान टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है. टीम ने तीन उलटफेर करते हुए अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं. सबसे पहले इंग्लैंड, उसके बाद पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराकर टीम के हौसले बुलंद हैं, लेकिन मुंबई में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ यह मैच आसान नहीं रहने वाला है.
दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मैच
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद ही अहम रहने वाला है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पिछले चारों मैच जीतकर घातक फॉर्म में लौट चुकी है. टीम के 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं, अफगानिस्तान की टीम के 7 में से 4 जीत के साथ 8 अंक हैं. अफगान टीम एक बार फिर उलटफेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी और सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी.
अगर अफगान जीता तो…
अगर इस मैच में अफगानिस्तान एक बार फिर उलटफेर करने में कामयाब हो जाता है तो पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के लिए यह खतरे की घंटी होगी. इस जीत के साथ अफगानिस्तान के 10 अंक हो जाएंगे, जबकि पाकिस्तान का एक ही मैच बचा है और टीम के अभी 8 अंक हैं. वहीं, न्यूजीलैंड का भी यही हाल है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच जीतते हैं और ऑस्ट्रेलिया अगर बचे हुए दोनों मैच हार जाता है तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 10-10 अंक हो जाएंगे. ऐसे में दो बेस्ट रनरेट वाली टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी, लेकिन अगर अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत लेता है और ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतने में कामयाब रहता है तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-4 में जगह बना लेगी.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top