Angelo Mathews Time Out: वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत दर कर ली और इसके साथ ही श्रीलंका भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया. बीच मैच में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिए जाने पर काफी विवाद हुआ, जिसका परिणाम यह हुआ कि मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.
टाइम आउट दिए जाने वाले मैथ्यूज पहले खिलाड़ी दरअसल, श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान सदीरा समाराविक्रमा आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पहुंचे. जैसे ही वह हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया, लेकिन इसमें समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया. हालांकि, मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब दोनों से बात की लेकिन फैसला आउट ही था. वह इस तरह से आउट दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
मैच में दिखी काफी गरमा-गर्मी
एंजेलो मैथ्यूज के आउट दिए जाने के बाद मैच में काफी गरम-गर्मी का माहौल देखने को मिला. बांग्लादेश के बल्लेबाज शाकिब अल हसन को एंजेलो मैथ्यूज ने अपने गेंद पर कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने अपनी खड़ी की तरह इशारा करते हुए बाहर जाने को कहा. खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी इतनी बढ़ गई कि मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया.
खिलाड़ियों ने नहीं किया Shake Hand
एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट दिए जाने के बाद माहौल ऐसा था कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. इस वाकये से ऐसा लगा जैसे यह खेल का नहीं जंग का मैदान है. हालांकि, 6 नवंबर 2023 का ये दिन इस विवाद के लिए हमेशा याद किया जाएगा. बता दें कि मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, ‘हमारे पास वीडियो प्रूफ है. मैं क्रीज पर पहुंच चुका था और मेरे पास 5 सेकंड भी बचे हुए थे.’
3 विकेट से जीता बांग्लादेश
पहले बल्लेबजी करते हुए चरित असलंका(108) के श्ताक की बदौलत श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में ऑलआउट गई. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 41-41 रन बनाए जबकि धनंजय डि सिल्वा ने 34 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 3 विकेट शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नजमुल होसैन शान्तो(90) और शाकिब अल हसन(82) ने बनाए. श्रीलंकाई टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है.
Manjhi ‘clears the air’ in video, says managed to swing votes via DM
PATNA: A video claiming to show Union minister and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi speaking…

