Uttar Pradesh

कैसे होती है आईपीएस की ट्रेनिंग, कितनी है पुलिस एकेडमी की फीस, सैलरी और सुविधाएं भी जानें



IPS Training : आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा देश की तीन सबसे प्रतिष्ठित ऑल इंडिया सर्विस (IAS, IPS, IFS) में से एक है. आईपीएस के लिए भी सेलेक्शन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी स्टेज अच्छी रैंक से पास करने के बाद होता है. यूपीएससी में फाइनल सेलेक्शन के बाद फ्रेश रिक्रूट को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. आज हम लोग आईपीएस की ट्रेनिंग के शेड्यूल, सैलरी और ट्रेनिंग सेंटर जैसी चीजों के बारे में जानेंगे.

आईपीएस की ट्रेनिंग सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में होती है. लेकिन इससे पहले चार महीने का फाउंडेशन कोर्स LBSNAA, मसूरी में करना होता है. यह आईएएस और आईपीएस दोनों के लिए कॉमन है. इसके बाद आईएएस और आईपीएस की ट्रेनिंग अलग-अलग हो जाती है.

आईपीएस की ट्रेनिंग के होते हैं चार हिस्से

– LBSNAA, मसूरी में तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स.-सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA)हैदराबाद में फेज-1 ट्रेनिंग (11 महीने का बेसिक कोर्स).-संबंधित कैडर में 6 महीने की डिस्ट्रिक्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग.-वापस SVPNPA में एक महीने की फेज-2 ट्रेनिंग.

आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान अनिवार्य इनडोर सब्जेक्ट

आधुनिक भारत में पुलिसइंडियन एविडेंस एक्ट 1872इंडियन पीनल कोर्ट 1860कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर 1973स्पेशल लॉक्राइम प्रिवेंशन एंड क्रिमिनोलॉजीइनवेस्टिगेशनफोरेंसिक मेडिसिनफोरेंसिक साइंसपब्लिब पीस एंड ऑर्डर मेंटिनेंसइंटर्नल सिक्योरिटीपुलिस लीडरशिप एवं मैनेजमेंटएथिक्स एंड ह्यूमन राइट्सइन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी

आउटडोर कंपल्सरी सब्जेक्ट

फिजिकल फिटनेसड्रिलयोगअनआर्म्ड कम्बैटस्वीमिंगफील्ड क्रॉफ्ट एवं टैक्टिस व मैप रीडिंग (एंबुश लगाना, काउंटर एंबुश आदि)हॉर्स राइडिंगफर्स्ट एड एवं एंबुलेंस ड्रिलरॉक क्लाइंबिंग, असॉल्ट ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग आदि

आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान ऑप्शनल सब्जेक्ट

पुलिस टेलिकम्युनिकेशन एवं कंट्रोल रूम ऑपरेशनहिंदीरीजनल लैंग्वेजमोटर मैकनिज्म एवं ड्राइविंग

आईपीएस को पे स्केल 15,600-39,100, पे ग्रेड 5400 की सैलरी मिलती है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बेसिक सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं. जिसमें गाड़ी, बंगला, गार्ड आदि शामिल हैं.

ट्रेनी आईपीएस को कितनी देर करनी होती है फिजिकल ट्रेनिंग

ट्रेनी आईपीएस को शुरुआत के पांच से छह महीने सुबह करीब 80 मिनट की फिजिकल ट्रेनिंग करनी होती है. इसके बाद यह 40 मिनट की होती जाती है. इसके अलावा चार से पांच घंटे क्लासेज अटेंड करनी होती हैं. जो कि सुबह नौ बजे ब्रेकफास्ट के बाद शुरू होती हैं. शाम को 40 से 50 मिनट के गेम खेलना जरूरी होता है.

ट्रेनी आईपीएस को सुविधाएं

पुलिस एकेडमी में ट्रेनी आईपीएस को रहने के लिए हॉस्टल, ऑफिसर्स मेस, स्पोर्ट्स ग्राउंड, लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी आदि सुविधाएं मिलती हैं.

ये भी पढ़ें एसएससी हवलदार भर्ती में 1 वैकेंसी के लिए जानें कितने कैंडिडेट देंगे फिजिकल टेस्ट, वैकेंसी भी बढ़ीकितनी है LBSNAA की फीस, जहां तैयार होते हैं IAS, जानें सैलरी से सुविधाओं तक की लिस्ट

.Tags: Career Tips, IPS Officer, Upsc examFIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 08:12 IST



Source link

You Missed

Himachal govt to provide relief on loans taken for establishing, upgrading homestays to boost tourism
Top StoriesSep 18, 2025

हिमाचल सरकार होमस्टे स्थापित करने और उन्हें अपग्रेड करने के लिए लिए गए ऋण पर राहत प्रदान करेगी ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके

चंडीगढ़: हिमाचल सरकार ने एक नवीन योजना ‘मुख्यमंत्री पर्यटन शुरुआती योजना होस्पिटैलिटी उद्योग में’ की शुरुआत करने की…

Delhi court restrains gag order against journalists, questions defamation claims by Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

दिल्ली कोर्ट ने पत्रकारों पर लगाए गए चुप्पी के आदेश पर रोक लगाई, अदाणी ग्रुप की मानहानि के दावों पर सवाल उठाए

अदानी एंटरप्राइजेज़ लिमिटेड (एएलई) के खिलाफ एक मामले में अदालती सुनवाई के दौरान, न्यायाधीश चौधरी ने कंपनी के…

Scroll to Top