Uttar Pradesh

जल्द बनेगा त्रिग्रही योग; सूर्य, मंगल, बुध होंगे एक साथ, इन राशियों को मिलेगा लाभ, ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: आगामी 17 नवंबर ज्योतिषीय गणना के हिसाब से बहुत खास है. इस दिन ग्रहों के राजा, ग्रहों के सेनापति और ग्रहों के राजकुमार एक साथ बैठेंगे. यह त्रिग्रही योग शक्ति संपन्न होगा, क्योंकि 17 नवंबर को ग्रहों के राजा सूर्य अपने मित्र मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे. जहां पहले से मंगल और बुध उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे. वृश्चिक मंगल की ही राशि है. ऐसे में मंगल भी मजबूत स्थित में रहेंगे.

ज्योतिष गणना के मुताबिक, इस त्रिग्रहीय गोचर का प्रभाव समस्त 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा. बता दें कि 6 नवंबर को ग्रहों के राजकुमार यानी बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं, 16 नवंबर को ग्रहों के सेनापति मंगल भी अपनी प्रिय राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे, जहां अगले दिन यानी 17 नवंबर को ग्रहों के राजा सूर्य का प्रवेश होगा. इसी दिन वृश्चिक संक्रांति भी मानी जाएगी.

सूर्य करेंगे मित्र राशि वृश्चिक में प्रवेशअयोध्या के ज्योतिष नीरज भारद्वाज बताते हैं कि कई वर्षों बाद ऐसा अद्भुत संयोग देखने को मिल रहा है, जब 17 नवंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे तो उस दौरान पहले से ही बुद्ध और मंगल वहां मौजूद रहेंगे. जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. वहीं सूर्य मंगल युति के अलावा सूर्य-बुध मिलकर बुधादित्य योग भी बनाएंगे. इन दोनों ही योग से कई रशियों की किस्मत खुल जाएगी.

मेष राशि: इस राशि के अष्टम भाव में त्रिग्रही योग बनेगा. मंगल मेष के भी स्वामी हैं. ऐसे में स्वामी का सूर्य के साथ युति बनाना इस राशि के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आएगा. व्यापार में वृद्धि होगी तो नौकरी-पेश और करियर में सफलता मिलेगी. साथ ही पराक्रम में वृद्धि होगी.

कर्क राशि: इस राशि के पंचम भाव में यह त्रिग्रही योग बनेगा. ऐसे में जातकों के लिए कई तरह की सफलता मिलेगी. लाभ के द्वार खुलेंगे. पराक्रम में वृद्धि होगी. संतान पक्ष से अच्छी सूचना मिल सकती है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. धन लाभ की प्रबल संभावना है.

सिंह राशि: इस के चतुर्थ भाव में यह त्रिग्रही योग बनेगा. इस राशि के जातक के लिए यह समय काफी खुशनुमा होगा. घर में अच्छा माहौल होगा. भवन संबंधी कार्य सिद्ध होंगे. माता-पिता से सहयोग मिलेगा. व्यापार और नौकरी-पेशा वालों को सफलता मिलेगी.

तुला राशि: इस राशि के धन भाव में यह त्रिग्रही योग बनेगा. ऐसे में तुला राशि वालों की धन संबंधी समस्या समाप्त होगी. धन लाभ के साथ-साथ परिवार में समृद्धि आएगी. जातक को आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, कारोबार में वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि: इस राशि के लग्न में ही यह त्रिग्रही योग बनेगा, जो बहुत ही शुभ है. वृश्चिक राशि वालों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. व्यापार में फायदा होगा. धन का लाभ होगा. जीवन में कई तरह के शुभ परिवर्तन देखने को मिलेंगे. नौकरी वालों को प्रमोशन मिल सकता है.

मकर राशि: इस राशि के लाभ भाव में ही यह त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. ऐसे में मकर राशि वालों को लाभ ही लाभ है. आकस्मिक धन मिल सकता है. जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. धन लाभ के अन्य द्वार खुल सकते हैं. व्यापार में निरंतर वृद्धि होगी. नौकरी वालों को प्रमोशन मिल सकता है.

मीन राशि: इस राशि के भाग्य भाव में यह त्रिग्रही बनेगा, जो अत्यंत शुभ होगा. भाग्य सहायक होगा. रुका काम बनेगा. धन लाभ होगा. हर क्षेत्र में उचित परिणाम देखने को मिलेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. यात्रा सुखद रहेगी. परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 07:31 IST



Source link

You Missed

PM Modi launches Rs 1 lakh worth crore research and development scheme for high-risk, high-impact projects
Top StoriesNov 3, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये के उच्च जोखिम, उच्च प्रभाव वाले परियोजनाओं के लिए अनुसंधान और विकास योजना का शुभारंभ किया है

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम की दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी स्थिति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
Top StoriesNov 3, 2025

भारत निर्वाचन आयोग नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है, विरोध के बावजूद

नई दिल्ली: विपक्षी शासित राज्यों द्वारा विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के वोटर्स लिस्ट की साफ-सफाई के खिलाफ अदालतों…

Scroll to Top