Sports

मैच के बाद और गर्म हुआ माहौल, एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन की हरकत को बताया बेहद शर्मनाक



World Cup 2023:  श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में सोमवार को उन्हें ‘टाइम आउट’ करवाने के लिए शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की अपील को बेहद शर्मनाक करार दिया, जबकि विरोधी टीम के कप्तान ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है. मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने. मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया, लेकिन थोड़ा समय लग गया. इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया.
मैच के बाद और गर्म हुआ माहौलएंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि शाकिब और बांग्लादेश की यह हरकत बेहद शर्मनाक है और उन्हें नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती. मैथ्यूज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आज से पहले शाकिब और बांग्लादेश का काफी सम्मान करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मैं कोई समय बर्बाद नहीं कर रहा था. सभी देख सकते हैं कि मैं क्रीज पर था, लेकिन मेरे हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया. यह सीधा सा साजो सामान के खराब होने का मामला है. शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है. अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है. मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती. मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.’
मैथ्यूज ने शाकिब की हरकत को बताया बेहद शर्मनाक
श्रीलंका के इस ऑलराउंडर ने साथ ही कहा कि उनकी टीम के पास वीडियो साक्ष्य है कि वह समय पर क्रीज पर पहुंच गए थे और अंपायर को उन्हें आउट देने से पहले तकनीक की मदद लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास वीडियो साक्ष्य है कि मैं समय पर क्रीज पर पहुंच गया था. जब मैं क्रीज पर पहुंचा तब भी मेरे पास पांच सेकेंड बचे थे. अगर इसके बाद मेरे हेलमेट में समस्या आ गई तो मैं क्या कर सकता हूं. यह खिलाड़ी की सुरक्षा का सवाल है. अगर विकेटकीपर हेलमेट लगाए बिना स्पिनर के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं कर सकता तो फिर मैं गेंदबाज का सामना कैसे कर सकता था. अंपायर को मुझे आउट देने से पहले तकनीक का सहारा लेना चाहिए था. अगर तकनीक उपलब्ध है तो इसका इस्तेमाल होना चाहिए.’
श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स से हाथ नहीं मिलाया 
मैच के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों के बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने पर मैथ्यूज ने कहा कि अगर कोई टीम उनका सम्मान नहीं करती जो फिर वे कैसे उनका सम्मान करें. मैथ्यूज ने कहा, ‘अगर कोई टीम हमारा सम्मान नहीं कर रही है तो फिर हम भी उसका सम्मान कैसे कर सकते हैं.’ इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने कहा कि उन्हें अपने फैसले का कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है.
दुर्भाग्यशाली है, लेकिन है नियमों के अनुसार
शाकिब ने कहा, ‘जब खेल रुका हुआ था तो एक फील्डर ने मुझे आकर कहा कि हमें अंपायर से अपील करनी चाहिए, क्योंकि काफी समय हो गया है. हमने ऐसा किया और अंपायर ने उसे आउट दिया, मैं उसे अंडर-19 के दिनों से जानता हूं. वह मेरे पास आया और अपील वापस लेने को कहा. मैंने उसे कहा कि मैं आपकी स्थिति को समझता हूं. यह दुर्भाग्यशाली है, लेकिन नियमों के अनुसार है.’ खेल भावना से जुड़े सवाल पर शाकिब ने कहा कि अगर ऐसा है तो आईसीसी को नियम बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है तो आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top