World Cup 2023: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय फैंस के सपोर्ट से काफी हद तक मोटिवेट हुई है और मानसिकता में बदलाव से उनकी टीम पिछले चरण की तुलना में इस टूर्नामेंट में ज्यादा जीत हासिल करने में सफल रही है. अफगानिस्तान लगातार तीन मैच जीतकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने का लक्ष्य बनाए है, जिससे टीम लीग चरण के अंतिम दो मैच जीतने की कोशिश करेगी और मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
अफगानिस्तान की टीम को मिल रहा भारतीय फैंस का सपोर्टअफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘हम जैसा यहां खेल दिखा रहे हैं, स्वदेश में सभी इसे पसंद कर रहे हैं. देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और हमारी उपलब्धियों से बहुत खुश हैं. भारतीय लोगों ने हमारा पूरे टूर्नामेंट में समर्थन किया है. वे हर मैच में स्टेडियम में आ रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं. इससे हमें प्रेरणा मिल रही है.’ हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि मैदान के बाहर भी भारतीय फैंस पूरा समर्थन कर रहे हैं.
कप्तान ने अचानक अपने बयान से मचा दी सनसनी
हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘साथ ही मैदान के बाहर जब वे हमें पहचानते हैं कि हम अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी हैं तो वे हमें बहुत सम्मान और प्यार देते हैं. इनमें से एक व्यक्ति जो एक टैक्सी ड्राइवर था, मुझे बिना पैसे ही मेरे गंतव्य तक ले गया. भारत में लोग हमें इसी तरह प्यार दे रहे हैं. हम इसके आभारी हैं.’ हशमतुल्लाह शाहिदी ने यह भी कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम की मानसिकता में बदलाव भी जरूरी था.
इस वर्ल्ड कप में हम बेहतर कर सकते हैं
हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में हमारा पिछला प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था, हमने सिर्फ एक ही मैच जीता था. लेकिन इस वर्ल्ड कप में, हमें विश्वास था कि हम बेहतर कर सकते हैं.’ अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘पहले अन्य टीमों और हमारे बीच जो अंतर था, मुझे लगता है कि अब हम उनके बराबर हैं जो शीर्ष स्तर की हैं. हम शायद अब भी सीख रहे हैं, लेकिन प्रतिभा की बात करें तो हम अच्छी टीम हैं.’
इंग्लैंड के खिलाफ जीते तो यह भरोसा और बढ़ गया
हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘हमारी टीम में काफी प्रतिभा है और हमने जो कड़ी मेहनत की है, उसे देखते हुए हमें विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं, हम यह हासिल कर सकते हैं. भरोसा, कड़ी मेहनत और प्रतिभा ये तीन चीजें हैं जो हमारी टीम में है. शुरुआत से हमें विश्वास था, लेकिन इसके लिए हमें जीत हासिल करनी होगी. जब हम इंग्लैंड के खिलाफ जीते तो यह भरोसा और बढ़ गया और इसके बाद पाकिस्तान को हराकर इसमें और इजाफा हुआ. हम बस आगे बढ़ रहे हैं, हम हर मैच में बतौर टीम सुधार करने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं.’
EAM Jaishankar in cyclone-hit Sri Lanka, India commits 450 million dollar reconstruction package
NEW DELHI: India has pledged a $450 million reconstruction and recovery package to Sri Lanka following the devastation…

