Sports

कंगारू टीम को टीम इंडिया से सेमीफाइनल में भिड़ने का डर! स्टीव स्मिथ ने बताया सबसे खतरनाक टीम| Hindi News



World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम ने वर्ल्ड कप में सही समय पर अपना टच हासिल किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका को हराना बेहद मुश्किल होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को होने वाले मैच में अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनने की कोशिश करेगी.
कंगारू टीम को टीम इंडिया से सेमीफाइनल में भिड़ने का डरस्टीव स्मिथ ने कहा,‘आप सही समय पर अपने चरम पर पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आपको निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि अगर हम वहां पहुंचने में सफल रहे तो यह इसकी खूबसूरती होगी. आप जानते हैं कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और हमने पहले तो मैच गंवा दिए थे. उसके बाद हमने अच्छी प्रगति की, लेकिन अभी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं.’
स्टीव स्मिथ ने बताया सबसे खतरनाक टीम
स्मिथ ने कहा कि भारत की टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की चुनौती और अधिक कड़ी कर दी है. स्मिथ ने कहा,‘कल का मैच हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि अगर हम जीत दर्ज करते हैं तो आगे बढ़ जाएंगे. मेरा मानना है कि आप सही समय पर अपने चरम पर पहुंचाना चाहते हैं तथा अभी शीर्ष पर काबिज दोनों टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. विशेष कर भारत जिसने दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को कल आसानी से पराजित किया.’ स्मिथ ने कहा, ‘उन्हें हराना मुश्किल होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हम भी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए उम्मीद है कि हमारे लिए भी वह दिन अच्छा हो सकता है. हम खुद को उस स्थान पर पहुंचाएंगे और अपने लिए मौका बनाएंगे.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top