Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर के मरीजों को मिली राहत, DM के निर्देश के बाद बना नया डेंगू वार्ड



मंगला तिवारी, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मौसम में परिवर्तन होने के बाद वायरल बुखार के मरीजों की संख्या के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ने लगी है. हालत यह है कि इमरजेंसी के बगल में बना डेंगू वार्ड पूरी तरह फुल हो गया है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया था. मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद डीएम प्रियंका निरंजन ने डेंगू को लेकर बेड बढ़ाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद अब 35 बेड का नया वार्ड बनाया जा रहा है. यहां डेंगू से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा.

बता दें, मेडिकल कॉलेज में इन दिनों डेंगू के मरीज की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है. हाल यह हो गया है कि डेंगू वार्ड व इमरजेंसी वार्ड मरीजों से पट गया है, जहां मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं. डीएम प्रियंका निरंजन ने शानिवार को निरीक्षण के दौरान बेड बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया था. डीएम के निरीक्षण के बाद प्राचार्य आरबी कमल ने 35 बेड का नया वार्ड बनाया है. नए वार्ड में एक डॉक्टर दो स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है. तीन शिफ्ट में डॉक्टर तैनात रहेंगे. मंडलीय अस्पताल में जहां वर्तमान समय में 25 सौ से ज्यादा मरीज रोजाना ओपीडी में दिखाने आ रहे हैं, वहीं लगभग 500 मरीज इमरजेंसी में प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इसमें से ज्यादातर मरीज वायरल बुखार, शरीर में दर्द, चिकनगुनिया से पीड़ित है. ऐसे में एक और अलग वार्ड बन जाने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.

70 तक की जा सकेगी बेड की संख्या: प्रबंधक

अस्पताल प्रबंधक अनुज ठाकुर ने बताया कि 35 बेड का नया वार्ड बनाया गया है. आने वाले समय मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड की संख्या को और भी बढ़ाया जाएगा. मंडलीय चिकित्सालय में लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सितंबर से अबतक पांच हजार से ज्यादा मरीजों का डेंगू जांच हुआ है. जिसमें से 1100 के आसपास मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से ज्यादातार मरीज सही होकर अपने घर जा चुके हैं, हॉस्पिटल में वर्तमान समय में 69 मरीज डेंगू के एडमिट हैं. मरीजों की संख्या को देखकर ही नया वार्ड बनाया गया है. मेडिकल कॉलेज में तीन शिफ्ट में डॉक्टर व स्टॉप नर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर 70 बेड तक इसको बढ़ाया जाएगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 17:18 IST



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top