Uttar Pradesh

अब बुध पर शनि-राहु की टेढ़ी नजर, 21 दिनों तक सावधान रहें 7 राशियां, ज्योतिषी से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: दिवाली से पहले एक और ग्रहीय परिवर्तन होने जा रहा है. आज यानी 6 नवंबर को दिन में बुध ग्रह मंगल की वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल और बुध में शत्रुता है. ऐसे में बुध का शत्रु राशि में प्रवेश और ऊपर से शनि और राहु की दृष्टि कई नकारात्मक घटनाओं को जन्म दे सकती है. गोचर कुंडली के इस परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुध ग्रह को व्यापार, बुद्धि, तर्कशक्ति, अर्थव्यवस्था, मीडिया, चिकित्सा आदि का कारक ग्रह माना जाता है. बुध की चाल में जब भी कोई बदलाव होता है तो खासकर इन सेक्टरों में काम करने वाले लोग विशेष प्रभावित होते हैं. इस बार बुध का परिवर्तन बहुत खास नहीं है. वहीं 27 नवंबर को बुध ग्रह दोबारा राशि परिवर्तन करेंगे और तब वह धनु राशि में प्रवेश करेंगे. तब जाकर वह शनि और राहु के प्रभाव से मुक्त होंगे.

5 राशियों के लिए यह गोचर बढ़िया अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम की मानें तो बुध ग्रह का यह गोचर महत्वपूर्ण है. बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. एक तो बुध अपने शत्रु मंगल की राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं वृश्चिक राशि में पहुंचते ही उन पर शनि की दसवीं और राहु की नौवीं दृश्टि पड़ेगी. ऐसे में बुध का प्रभाव नकारात्मक हो जाएगा. हालांकि, यह प्रभाव सिर्फ 20 दिनों के लिए है. 27 नवंबर को बुध पुन: राशि परिवर्तन कर धनु प्रवेश कर जाएंगे तब शनि और राहु का प्रभाव उन पर नहीं रहेगा. ऐसे में इन 21 दिनों में 5 राशियों के लिए समय अच्छा तो 7 राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.

मेष राशि: जीवन में परेशानी आ सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. निवेश न करें नहीं तो धन हानि होगी. यात्रा सुखद नहीं रहेगी और बिना प्लानिंग के कोई काम न करें.

वृषभ राशि: व्यापार में हानि हो सकती है. दांपत्य जीवन में दिक्कत रहेगी. गृह कलह भी हो सकती है. निवेश से पहले विचार करें. हालांकि, नौकरी-पेशा वालों के लिए यह गोचर ठीक रहेगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर खराब नहीं है. रोग और शत्रुओं से बचाव होगा. हालांकि, संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी. इस दौरान कोई बड़ा निर्णन न लें.

कर्क राशि: इस राशि के जातक 21 दिनों के इस गोचर काल में कोई बड़ा निवेश न करें. किसी मामले को लेकर चिंता रहेगी. खानपान पर नियंत्रण रखें. मांसाहार और शराब का सेवन तो बिल्कुल न करें.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों का काम में मन कम लगेगा. आलस्य से बचना होगा. व्यर्थ का व्यय अधिक हो सकता है. गृह कलह की भी संभावना है. इस गोचर काल में निर्णय से पहले विचार करें.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर ठीक है. परिवार के मध्य सामंजस्य बनाए रखें. नया काम शुरू कर सकते हैं. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए ठीक रहेगा. बिना विचारें कोई काम न करें नहीं तो नुकसान होगा.

तुला राशि: बुध का यह राशि परिवर्तन आपके लिए भी अच्छा है. भाग्य सहायक होगा. अचानक धन लाभ के योग हैं. रुका धन आ सकता है. हालांकि, खानपान पर नियंत्रण रखना होगा. संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है.

वृश्चिक राशि: बुध का यह गोचर इसी राशि पर हो रहा है. ऐसे में परेशानियां बढ़ सकती हैं. यात्रा नुकसान करेगी. धन हानि भी हो सकती है. दांपत्य जीवन में कठिनाई आ सकती है. बिना विचारे कोई निर्णय न लें.

धनु राशि: इस राशि के जातकों को कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. व्यर्थ का व्यय हो सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यात्रा शुभ नहीं होगी. परिवार में कलह हो सकती है.

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर उत्तम है. धन लाभ के योग हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. काम के पहले बड़ों की सलाह जरूर लें.

कुंभ राशि: इस राशि के लिए भी बुध का यह गोचर बढ़िया है. इस दौरान धन लाभ होगा. आपके शत्रु परास्त होंगे. आर्थिक रूप से मजबूत और उन्नति करेंगे. दांपत्य जीवन भी सुखद रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा.

मीन राशि: इस राशि के लिए यह गोचर ठीक नहीं है. कार्य में बाधा आएगी. संघर्ष बढ़ेगा. सफलता कम मिलेगी. मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने से मन खिन्न रहेगा. धन हानि भी हो सकती है.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 07:06 IST



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top