Sports

Virat Kohli 1st Reaction after 49 odi century equals sachin tendulkar world record eden gardens | विराट=सचिन=49.. ‘क्रिकेट के भगवान’ की बराबरी कर किंग कोहली ने यूं किया रिएक्ट



Virat kohli Reaction on 49th ODI Century : दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 35वें जन्मदिन पर फैंस को ‘रिटर्न गिफ्ट’ दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में इस फॉर्मेट में अपना 49वां शतक जड़ा. इसी के साथ विराट ने वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.
सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरीभारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को वो कर दिखाया, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे थे. विराट ने अपने करियर का 49वां वनडे शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब विराट वनडे फॉर्मेट में शतकों के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर विराट ने ये कीर्तिमान बनाया.
पूरे स्टेडियम में गूंजा ‘हैप्पी बर्थडे’
विराट ने जैसे ही साउथ अफ्रीकी पेसर कागिसो रबाडा के पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया, उनका निजी स्कोर 100 पर पहुंच गया. स्टेडियम में दर्शकों का शोर तेज हो गया. फिर उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. पूरे स्टेडियम में ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ गूंजने लगा. विराट ने 119 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. उनके साथ मैदान पर मौजूदा रवींद्र जडेजा ने उन्हें गले से लगा लिया. 
विराट ने यूं किया रिएक्ट
विराट ने पारी खत्म होने के बाद कहा, ‘यह एक ऐसा विकेट था, जिस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. हमें रोहित और शुभमन ने शानदार शुरुआत दी, मेरा काम इसे जारी रखना था. 10वें ओवर के बाद गेंद ने घूमना शुरू कर दिया, ये धीमी हो गई और फिर मेरी भूमिका साथ में खेल रहे अन्य बल्लेबाजी के साथ टिकने की थी. टीम मैनेजमेंट ने मुझे यही बताया था, श्रेयस ने अच्छा खेल दिखाया. अंत में हमने कुछ और रन बनाए.’
हार्दिक का भी लिया नाम
किंग कोहली ने आगे कहा, ‘एशिया कप के दौरान हमारी काफी बातचीत हुई, हम (विराट और श्रेयस) तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए खेल को आगे ले जाने के लिए यह साझेदारी जरूरी थी. हमारी टीम में हार्दिक नहीं है, इसलिए हमें पता था कि 1-2 विकेट हमें महंगे पड़ सकते हैं. हमें गहराई तक जाना होगा और मैच को अंत तक ले जाना होगा.’
‘भगवान का आभारी हूं’
दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलकर अपने करियर का आगाज करने वाले विराट ने आगे कहा, ‘मैं खेलने का मौका देने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए भगवान का आभारी हूं. इस महान स्थल पर इतनी बड़ी भीड़ के सामने अपने जन्मदिन पर शतक बनाना बहुत अच्छा है. पिच धीमी है, हमारे पास गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी लाइन-अप भी है, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. विकेट अहम होंगे, जल्दी 2 विकेट लेने से यह पिच जिस तरह का व्यवहार कर रही है, उससे वे (साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज) दबाव में आ जाएंगे.’



Source link

You Missed

India to host 60th DGP-IGP conference in Raipur with focus on eliminating naxal threat
Top StoriesNov 9, 2025

भारत रायपुर में 60वें डीजीपी आइजीपी सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसका मुख्य ध्यान नक्सल खतरे को समाप्त करने पर होगा

लेफ्ट-विंग एक्सट्रीमिज्म (एलडब्ल्यूई) की पूर्ण निष्कासन को पूरा करना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है, जिसे गृह मंत्रालय ने 31…

Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
Top StoriesNov 9, 2025

चत्तीसगढ़ में अपने मूल गाँव में दो ईसाई लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार किया गया

अवाम का सच की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में ईसाई परिवारों को अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की अनुमति…

Scroll to Top