Uttar Pradesh

रामपुर में सालों से नहीं हुई 7 पानी की टंकियों की सफाई! गंदा पानी पीने पर मजबूर 1 लाख की आबादी



अंजली शर्मा/कन्नौज : कन्नौज के शहरी क्षेत्र में बनी पानी की टंकियों से शहर भर के लाखों लोगों को रोज पीने सहित अन्य जरूरी कामों के लिए पानी की सप्लाई होती है. शहर में करीब 14 पानी की टंकियां लगी हुई है. जिनमें 7 पानी की टंकियों की कई सालों से सफाई नहीं हो पाई है. जिस कारण यहां के लोगों को गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है. पानी की टंकियों की सीढ़ियां टूट जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो गई है.

नगर पालिका क्षेत्र में 14 में से 7 पानी की टंकियों की सीढ़ियां टूटी हुई है. जिस कारण बीते कई सालों से इन टंकियों में साफ-सफाई नहीं हो पाई है. यह टंकियां सराय मीरा, गदनपुर, बडहु, ताजपुर नौकास, काशीराम कॉलोनी, चौधरी सराय दीदारगंज व हाजीगंज क्षेत्र में है.

लोगों को बीमार कर रहा गंदा पानीकन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मानव जीवन में स्वच्छ पानी बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में बीते कुछ समय से जिस तरह से बीमारियों ने लोगों को अपने आगोश में लिया है. उसका सबसे महत्वपूर्ण कारण गंदा पानी है. ऐसे में गंदा पानी पीने से डायरिया,जौंडिस,हेपेटाइटिस, एनीमिया, गैस संबंधित समस्या होने लगती है. समय-समय पर पानी की टंकियों की सफाई होना बहुत जरूरी होता है. यहां पर पानी की टंकी में सफाई काफी समय से नहीं हुई है.

क्या बोली नगर पालिका की ईओ?नगर पालिका की ईओ नीलम चौधरी ने बताया कि हमारे कार्यक्षेत्र में 14 पानी की टंकियां हैं. 7 पानी की टंकियां की सफाई समय-समय पर की जाती रहती है. बाकी 7 पानी की टंकियां जो सीढ़ियां बनी है वह टूट गई है. जिस कारण अंदर जाना संभव नहीं हो पा रहा है. जल निगम को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है. जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
.Tags: Kannauj news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 19:44 IST



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top