Pakistan Cricket: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में DLS से तहत 21 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही टीम के अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं. इस मैच के बाद ICC ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर ICC ने भारी जुर्माना लगाया है. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे वजह क्या है.
पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शनपाकिस्तान के खिलाड़ियों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां खेले गए विश्व कप के लीग मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से जीत दर्ज करके विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.
ICC ने दिया बयान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया, ‘एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने पाया कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए हैं. इसके बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों पर यह जुर्माना लगाया. ‘ खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में तय ओवर पूरा नहीं कर पाती है तो उसके खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा.
बाबर आजम ने स्वीकारी गलती
बाबर ने अपनी टीम का अपराध और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और रिचर्ड केटलबोरो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर जोएल विल्सन ने पाकिस्तान पर धीमी ओवर गति का आरोप लगाया था. पाकिस्तान के लिए इस मैच में फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग पारी खेली.
फखर जमान का तूफानी शतक
बारिश ने मैच में दो बार खलल डाला पहली बार बारिश होने के बाद 9 ओवर कम कर दिए गए. पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट मिला. इसके बाद एक बार फिर बारिश की वापसी हुई और मुकाबले खेला नहीं जा सका. DLS के तहत पाकिस्तान को जीत मिली. इस जीत के साथ पाकिस्तान के 8 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. फखर जमान ने बेहतरीन शतक लगाते हुए 11 छक्के और 8 चौकों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि बाबर आजम ने नाबाद 66 रन बनाए.
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

