Uttar Pradesh

इस दिवाली तेल नहीं…पानी के दीपक से रोशन करें घर, कीमत मात्र 10 रुपए!



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. दीपावली के अवसर पर दीपक और रंगबिरंगी लाइट्स घर की सजावट का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं. लोग दिवाली के कुछ दिन पहले से ही अपने घरों को दियों और रंगबिरंगी झालरों से सजाने में लग जाते हैं. यकीनन हर साल आप भी रंगबिरंगी लाइट से अपने घर को सजाते होंगे और कुछ ना कुछ नए डिजाइन के लाइट और दीपक बाजार से जरूर खरीद कर लाते होंगे.

यदि, इस बार आप कुछ यूनिक डिजाइन वाले दीपक और पानी वाले दीपक खरीदना चाहते हैं. तो लखनऊ का यह बाजार आपके लिए विशेष हो सकता है. यहां विभिन्न डिजाइन के पानी से जलने वाले दीपक उपलब्ध हैं जो देखने में आकर्षित हैं. यहियागंज बाजार के एक दुकानदार संजय ने बताया कि इस बार दिवाली के अवसर पर बाजार अच्छी तरह से चल रहा है और लोग रंगबिरंगी झालरों की बजाय पानी से जलने वाले दीपक अधिक खरीद रहे हैं.

शिवलिंग दीपक को खासा पसंद कर रहे लोगदुकानदार ने बताया कि इस बार इंडियन लाइट की डिमांड काफी ज्यादा है. पानी से जलने वाले दीपक लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. पानी वाले दीपक में बैटरी लगी होती है और पानी डालने पर सेंसर की मदद से जलना शुरू कर देता है. उनका कहना है कि पानी वाले दीपक की खास बात यह है कि इसकी लाइट और बैटरी खराब हो जाती है तो आसानी से उन्हें बदल सकते हैं. पानी दीपक में शिवलिंग 50 रुपए, कमल 25 रुपए और दीया 10 रुपए कीमत में मिलता है.

लाइट की विविधतायहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों का कहना है कि इस बाजार में दिवाली से जुड़े सभी सामान मिल जाते हैं. चाहे वह सजावट के लिए कोई सामान हो या दीपक और एलेक्ट्रॉनिक झालर हो, सब कुछ किफायती दामों में मिल जाते हैं. इस बाजार की खासियत यह भी है कि यहां सामान की विविधता देखने को मिलती है, जिससे पसंद करने और खरीदारी करने में आसानी होती है. आप भी होलसेल से दाम में पानी वाले दीपक लेना चाहते हैं तो यहियागंज बाजार का रुख कर सकते हैं. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Diwali, Latest hindi news, Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 17:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top