Uttar Pradesh

Dhanteras 2023: चौक सर्राफा बाजार से करें धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी, डिस्काउंट के साथ मिलेगा गिफ्ट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. सोने की अंगूठी और गले का हार, चांदी की बिछिया या फिर पायल या चांदी के सिक्के और चांदी के नोट पर अगर आपको धनतेरस के दिन बंपर डिस्काउंट मिले तो यकीनन आप इस दिन बर्तन ना खरीद कर सोना-चांदी खरीदना पसंद करेंगे. इस साल धनतेरस पर उत्तर प्रदेश के सबसे बड़ा सर्राफा बाजार यानी लखनऊ का चौक सर्राफा बाजार में बंपर डिस्काउंट मिलेगा.

यहां पर आने वाले ग्राहकों को सोने-चांदी की खरीदारी करने पर उन्हें अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा और तो और कई सर्राफा व्यापारी इस दिन उनके शोरूम पर आने वाले ग्राहकों को खरीदारी करने पर उनके लिए मुफ्त गिफ्ट भी तैयार कर चुके हैं. यानी सोना चांदी खरीदने के साथ ही आपको मिलेगा एक मुफ्त गिफ्ट. चौक सर्राफा बाजार होलसेल का बाजार है इसीलिए यहां पर सोना और चांदी दूसरे बाजारों के मुकाबले बहुत सस्ता मिलता है.

क्या है मार्केट में तेजी का कारण?जैन ज्वेलर्स और चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन के बेटे अमृत जैन ने बताया कि पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल मार्केट में तेजी है, क्योंकि शादियों का सीजन भी है. ऐसे में लोगों ने शादी और धनतेरस के लिए बंपर बुकिंग करा ली है. उस दिन लोग डिलीवरी लेंगे. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उस दिन आकर खरीदारी करेंगे. उन्होंने बताया कि इस साल डेढ़ ग्राम के लक्ष्मी गणेश की सोने की मूर्ति आई हुई है, जिसकी कीमत 10,000 रुपए से लेकर 12000 रुपए के बीच में है. इसके अलावा लड्डू गोपाल की सोने की प्रतिमा आई है, जिसकी कीमत 8000 रुपए है. कई लोगों ने इसकी बुकिंग करा ली है. धनतेरस के दिन सबसे शुभ होता है सोना-चांदी खरीदना इसीलिए लोग खूब बुकिंग कर रहे हैं.

अन्य बाजारों से सस्ता है ये मार्केटचौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि तैयारी पूरी हैं. यह बाजार सबसे सस्ता है, इसलिए लोग यहां पर खरीदारी करने के लिए आते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल धनतेरस 10 नवंबर को है, और शादियों का सीजन 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में जिनके घर में शादियां हैं वो लोग अभी सोना-चांदी की बुकिंग करा रहे हैं और 10 तारीख को अपनी डिलीवरी उठाएंगे.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 15:46 IST



Source link

You Missed

Don't misuse AI-based tools in Bihar poll campaigning: EC to parties
Top StoriesOct 9, 2025

बिहार चुनाव अभियान में आरटीआई आधारित उपकरणों का दुरुपयोग न करें: पार्टियों को ईसी की चेतावनी

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि वे डीपफेक्स…

SC quashes 2011 rape case against NTK chief Seeman after parties settle amicably
Top StoriesOct 9, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने 2011 के बलात्कार मामले में एनटीकी प्रमुख सीमन के खिलाफ मामला वापस लिया जिसके बाद दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण तरीके से मामला सुलझाया

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को नाम तामिलर कच्ची (एनटीके) के मुख्य सहयोगी सीमन के खिलाफ 2011…

Scroll to Top