India vs South Africa, Virat Kohli : कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) का मुकाबला खेल रही है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसी बीच सिंगल लेने के दौरान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच कुछ इशारेबाजी हुई.
रोहित-गिल ने जोड़े 62 रनइस मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग को उतरे. दोनों ने मिलकर 62 रन जोड़े. रोहित (40) को कागिसो रबाडा ने तेंबा बावुमा के हाथों कैच कराया. रोहित ने 24 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. फिर गिल (23) ने विराट कोहली के साथ 31 रन की पार्टनरशिप की. गिल को केशव महाराज ने बोल्ड किया. इस तरह भारत ने 2 विकेट 93 रन तक गंवाए.
हुआ क्या था?
पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद को शुभमन गिल ने हल्के हाथ से खेला. मार्को यानसेन (Marco Jansen) की ये सटीक लेंथ पर गेंद थी जिसे गिल ने मिड ऑफ दिशा में भेजा. तेबा बावुमा दौड़ते हुए आए और गेंद को पकड़ा. गिल तब तक रन के लिए कॉल कर चुके थे. सिंगल तो पूरा हुआ लेकिन विराट ने बाद में गिल को कुछ इशारा किया. ऐसा लगा कि वह कह रहे हैं- मरवाओगे क्या.
दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में
भारत और साउथ अफ्रीका, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. भारत के पास अभी 7 मैचों में 7 जीत से 14 अंक हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका को 7 में से केवल एक ही मैच में हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है.
ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
NEW DELHI: Even as opposition-ruled states move courts against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls, the…

