Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जब वर्ल्ड कप 2023 में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उतरेंगे तो उनके निशाने पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक महारिकॉर्ड होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. ऐसा करते ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहद खास और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
विराट कोहली आज तोड़ेंगे वर्ल्ड कप का ये महारिकॉर्डविराट कोहली अगर आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 61 रन बनाते हैं तो वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 61 रन बनाते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
बर्थडे पर ईडन गार्डन्स में इतिहास रचने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 61 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में अपने कुल 1533 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली ऐसा करते ही श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं.
किस बल्लेबाज ने बनाए हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं. फिलहाल इस लिस्ट में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1743 रन बनाए हैं. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. कुमार संगाकारा ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1532 रन बनाए हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 2278 रन
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 1743 रन
3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 1532 रन
4. विराट कोहली (भारत) – 1472 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 1420 रन
6. रोहित शर्मा (भारत) – 1380 रन
गाजा से वापस लाया गया अमेरिकी-इज़राइली नागरिक इटाय चेन का शव, अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया
नई दिल्ली, 4 नवंबर। अमेरिकी नागरिकों में से आखिरी व्यक्ति जिसे हामास ने कैद में रखा था, स्टाफ…

