Sports

World Cup South Africa to Semifinals after pakistan win by dls against new zealand | World Cup: पाकिस्तान की जीत से इस टीम की लग गई लॉटरी, बिना मैच खेले मिल गया सेमीफाइनल का टिकट!



Pakistan vs New Zealand, ODI World Cup : पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप (World Cup-2023) के मुकाबले में न्यूजीलैंड को डीएलएस नियम के तहत 21 रनों से हराया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को मिली इस जीत से भले ही पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा रही हों लेकिन एक टीम ने तो सेमीफाइनल का टिकट ही हासिल कर लिया. 
401 रन बनाकर भी हारा न्यूजीलैंडपाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक मैच हुआ. वर्षा बाधित इस मैच को पाकिस्तान ने DLS के तहत 21 रन से जीता. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रचिन रवींद्र ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 108 रन बनाए. चोट के बाद मैदान में वापसी कर रहे टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन जोड़े. पाकिस्तान की पारी में बारिश ने कई बार बाधा डाली. आखिरकार 25.3 ओवर के बाद खेल नहीं हो पाया. तब तक पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे जो पार स्कोर से 21 रन ज्यादा था. फखर जमां ने 81 गेंदों पर 126 रनों की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 11 छक्के जड़े.
सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान की इस जीत से साउथ अफ्रीका की लॉटरी लग गई. इस टीम ने अभी तक 7 मैचों में से केवल एक हारा है, जिससे उसके 12 अंक हैं. भारत 14 अंकों के साथ टॉप पर है और नंबर-2 पर साउथ अफ्रीका है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी हैं. साउथ अफ्रीका का अगला मैच 5 नवंबर यानी रविवार को भारत से होगा. वहीं, 10 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ंत होगी.
नंबर-5 पर पाकिस्तान
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान अभी नंबर-5 पर है. उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं. उससे ऊपर न्यूजीलैंड है, जिसके भी 8 अंक हैं. पाकिस्तान से एक स्थान नीचे अफगानिस्तान है, जिसके खाते में 7 में से 4 जीत के बाद 8 अंक हैं. पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने भी इस विश्व कप में हराया है. 



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top