Uttar Pradesh

Dhanteras 2023: धनतेरस पर चित्रकूट के इस बाजार से करें खरीदारी, सब कुछ मिलता है डिस्काउंट में



विकाश कुमार/चित्रकूट: आगामी आने वाले दीपावली त्यौहार को लेकर लोग जमकर बाजार से खरीदारी कर रहे हैं. घर की साज सजावट और सोना-चांदी आदि सामान तो लोग खरीद ही रहे हैं. साथ ही दीपावली के पहले आने वाले धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने का भी पुराने समय से चलन चला आ रहा है. चित्रकूट के सबसे बड़े बर्तन बाजार शकर बाजार में त्योहार के लिए चहल-पहल अभी से नज़र आ रही है. आम जगह से यहां पर मिलने वाले बर्तनों की गुणवत्ता बहुत ही बेहतर है.

चित्रकूट के गुप्ता बरतन भंडार के मालिक सुनील गुप्ता ने कहा कि उनकी तीन पीढ़ियां बर्तन के कारोबार में ही बीत गई है. उन्होंने आगे कहा कि आजादी के समय से ही शंकर बाजार में बरतन भंडार का ही काम रहा है.सुनील ने कहा कि समय परिवर्तन के साथ-साथ ही कारोबार की परिस्थितियों में भी बदलाव आया है. बर्तन व्यापारी ने बताया कि धर्म नगरी के इस बाजार में उनकी सबसे पुरानी बर्तन भंडार की दुकान है. यहां पर प्रतिदिन बाजार के समय में ग्राहकों की काफी भीड़ अक्सर लगी ही रहती है.

हर प्रकार के मिलते है बर्तनये बाज़ार बर्तनों की बिक्री के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर आपको स्टील, पीतल, कांच, क्राकरी, कुकवेयर और रसोई घर में उपयोग होने वाले नवीनतम मॉडल के गैस चूल्हे आदि किफायती दामों पर मिलेंगे. यहां पर आपको फुटकर में एक-दो चम्मच, प्लेट, कटोरी जैसे सामान भी मिल जाएंगे. चम्मच 5 रुपये और कटोरी 10 रुपये से उपलब्ध होती है. यहां पर आप भगवान की पीतल की मूर्ति और पूजा सामग्री भी होलसेल के दर पर खरीद सकते हैं.

धनतेरस के लिए तैयार बर्तन बाजारगुप्ता बरतन भंडार के मालिक सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां दुकान में आपको स्टील,नॉन स्टील,तांबा,पीतल, कुकर जैसे हर प्रकार के बर्तन मिल जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि हम बर्तनों की खरीदारी कानपुर, मिर्जापुर के साथ साथ कई अन्य जिलों से करते है. उन्होंने बताया की शंकर बाजार में 40 के लगभग बर्तनों की दुकान होगी और हमारे यहां सस्ते दामों में अच्छी क्वॉलिटी के बर्तन मिल जाते है.

.Tags: Chitrakoot News, Local18, Religion 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 23:24 IST



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top