Uttar Pradesh

प्रदूषण से आंखों में हो रहीं ये दो बीमारियां, इन लक्षणों को न करें इग्‍नोर, ये 4 उपाय करेंगे पॉल्‍यूशन से बचाव



हाइलाइट्सपॉल्‍यूशन आंखों के लिए भी उतना ही खराब है जितना फेफड़ों के लिए है. दिल्‍ली-एनसीआर के अस्‍पतालों में आंखों के मरीज बड़ी संख्‍या में पहुंच रहे हैं. How to protect eyes from Pollution: वायु प्रदूषण न सिर्फ आपके फेफड़ों के लिए हानिकारक है बल्कि यह आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. दिल्‍ली-एनसीआर के लगभग सभी शहरों में बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी हवा और धुंध के कारण आंखों में कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. प्रदूषण और खासकर स्मॉग आंखों के लिए परेशानी का कारण बन गया है लेकिन अस्‍पतालों में आ रहे मरीजों में दो बीमारियां सबसे ज्‍यादा देखने को मिल रही हैं. ये हैं कंजंक्टिवाइटिस और धुंधली दृष्टि.

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की मानें तो सिर्फ प्रदूषण ही नहीं आमतौर पर सर्दी के मौसम में आंखों की देखभाल बेहद जरूरी है, खासकर कॉर्निया की जो कि आंख का अति-संवेदनशील हिस्सा है और सिर्फ एक पतली परत द्वारा संरक्षित होता है लेकिन जब सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है तो आंखों को विशेष सुरक्षा की जरूरत है. प्रदूषित हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से आपकी आंखों की हेल्‍थ और विजन भी खराब हो सकता है. कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर जैसे हानिकारक वायु प्रदूषक इसमें जलन और सूजन पैदा करते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण में हर साल टॉप पर रहता है ये इलाका, दिल्‍ली-गाजियाबाद में रहने वालों की घुटती है सांस, ऐसे करें बचाव

इन लक्षणों को न करें इग्‍नोरयथार्थ सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के ऑप्‍थेल्‍मोलॉजी विभाग में सीनियर कंसल्‍टेंट डॉ. प्रार्थना आनंद कहती हैं कि प्रदूषण के कारण आंखों में कई तरह की परेशानी होती है. इसके लक्षण अगर दिखाई दे रहे हैं तो उन्‍हें बिल्‍कुल भी इग्‍नोर न करें, बल्कि जल्‍द से जल्‍द अस्‍पताल पहुंचकर डॉक्‍टर को दिखाएं. ये लक्षण हैं आंखों में सूखापन, आंखों की एलर्जी, आंखों या पलकों में तेज खुजली, पुतली का लाल होना, आंखों से सफेद रंग के पदार्थ का स्राव, पलकों का सूजना या विजन धुंधला हो या साफ न दिखाई दे तो इन लक्षणों को इग्‍नोर करने के बजाय सीधे स्‍वास्थय विशेषज्ञ के पास जाएं. ये सभी लक्षण आंखों की बीमारियों के हैं.

पॉल्‍यूशन के दौरान अपनाएं ये चार उपाय

• अपनी आंखें साफ करें- अगर आप पॉल्‍यूशन वाले इलाके में रह रहे हैं तो रोजानाअपनी आंखों को कई बार साफ पानी से धोएं. गंदगी को धोने और अपनी आंखों को नम रखने के लिए आर्टिफिशियल टीयर्स ड्रॉप्स का उपयोग करें.

• चश्मा पहनें- जब भी घर से बाहर निकलें तो चारों ओर उड़ने वाले हानिकारक कणों को आंखों में जाने से रोकने के लिए धूप का चश्मा या अपनी आंखों को ढकने वाला कोई भी चश्मा लगाएं.

• पानी पिएं- प्रदूषण से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहें. यह आपकी आंखों सहित आपके पूरे शरीर के लिए अच्छा है. इसलिए खूब पानी पीएं. बाहर निकलें तो पानी की बोतल जरूर साथ रखें.

• बाहर जाने का समय सीमित करें- अगर हवा प्रदूषित है तो बहुत अधिक बाहर न घूमें, विशेषकर सुबह या शाम के समय. जब संभव हो तो स्वच्छ हवा वाले स्थानों पर ब्रेक लें.

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: कितना और बढ़ा प्रदूषण तो रहने लायक नहीं बचेगी दिल्लीं? एक्‍सपर्ट से जानें
.Tags: Health, Lifestyle, Trending newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 21:01 IST



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top