Uttar Pradesh

चोरी का अनोखा तरीका! सलवार-सूट पहनकर पैसा और लैपटॉप लेकर फरार हुआ चोर, देखें Video



अभिषेक माथुर/हापुड़. चोरी करने के लिए चोरों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता है. चोर चोरी करने के लिए हर हथकंडे अपनाते हैं. पकड़ में न आएं इसके लिए चोर तमाम तरह की जुगत भिड़ाते हैं. ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले में सामने आया है. यहां कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोदी नगर स्थित एक मीशो कंपनी के कोरियर गोदाम में चोर चोरी करने के लिए सलवार सूट पहनकर पहुंचा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.चोर गोदाम से करीब डेढ़ लाख रूपये की नकदी सहित एक लैपटॉप चोरी करके ले गया. घटना के बाद सूचना पर पुलिस जब पड़ताल के लिए गोदाम में पहुंची, तो चोर की सलवार सूट में सीसीटीवी वीडियो देखकर हैरान रह गई. फिलहाल, पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.जानकारी अनुसार, मीशो कंपनी का कोरियर गोदाम कोतवाली क्षेत्र के मोदी नगर रोड पर है. यहां गोदाम का संचालन अरविंद कुमार करते हैं. अरविंद ने बताया कि देर रात 11 बजे गोदाम को बंद कर वह अपने घर गये थे.घटना की जानकारी पुलिस को दीगोदाम में सेल हुए माल का 1 लाख 74 हजार रूपये का कैश और उनका लैपटॉप रखा हुआ था. तभी देर रात चोर सलवार सूट पहनकर गोदाम में आया और कैश व लैपटॉप चोरी करके ले गया. इसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई, तो वह यहां गोदाम पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब सीसीटीवी वीडियो देखा तो चोर को सलवार सूट में देखकर पुलिस भी दंग रह गई. चोर सलवार सूट पहनकर गोदाम में आता और जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल, अरविंद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है..FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 14:19 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top