Sports

IPL Saudi Arabia Eyes Stake in 30 Billion dollars Indian premier League making holding company | तेल के बाद सऊदी अरब का IPL से अरबों कमाने का प्लान, सरकार को दिया ये ऑफर!



Saudi Arabia Investment on IPL : सऊदी अरब की नजरें फुटबॉल के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) पर लगी हैं. सऊदी अरब आईपीएल में अरबों डॉलर का निवेश करना चाहता है. सऊदी अरब फुटबॉल और गोल्फ में पहले ही बड़ा निवेश कर चुका है और अब क्रिकेट पर उसका फोकस लग रहा है. इसके लिए उसने खास प्लान भी बनाया है.
भारत सरकार से बातसऊदी अरब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खेल में निवेश करने का प्लान बना रहा है. इससे उसकी कोशिश खुद को अंतरराष्ट्रीय खेलों में स्थापित करने की है. सऊदी का प्रस्ताव है कि आईपीएल को एक होल्डिंग कंपनी में बदला जाए. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने अपनी योजना को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से बात भी की है.
ये है सऊदी का प्लान
रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने 30 अरब डॉलर की वैल्यू वाले आईपीएल को होल्डिंग कंपनी में बदलने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों से बात की है. ये बातचीत तब हुई जब सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 (G20) शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब ने लीग में 5 बिलियन डॉलर तक निवेश करने और अन्य देशों में विस्तार में मदद करने का प्रस्ताव दिया है.
92500 करोड़ का IPL ईको-सिस्टम
डीएंडपी इंडिया एडवाइजरी सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल ईको-सिस्टम का मूल्य 87,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 92,500 करोड़ रुपये हो गया है. ये करीब 6.3 प्रतिशत की वृद्धि है. अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में ये 10.9 बिलियन डॉलर से 11.2 बिलियन डॉलर, लगभग 3.3 प्रतिशत, की वृद्धि दिखाता है. आईपीएल हमेशा से ही क्रिकेट, बिजनेस और मनोरंजन से मिलाजुला रहा है. इस साल भी कोई अपवाद नहीं था, क्योंकि लीग ने टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफार्म पर दर्शकों को आकर्षित किया.
बड़ी संख्या में लोग देखते हैं IPL
सऊदी अरब चाहता है कि फुटबॉल लीग की तरह आईपीएल का दूसरे देशों में विस्तार हो. सऊदी अरब जल्दी इस प्लान पर काम करना चाहता है. हालांकि, भारत सरकार और बीसीसीआई पूरे विचार-विमर्श के बाद ही इस पर कोई फैसला लेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल आम चुनावों के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. बीएआरसी इंडिया के अनुसार, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल प्रसारण ने 427.1 बिलियन मिनट के प्रभावशाली देखने के समय के साथ 505 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया. डिजिटल पर भी खूब दर्शकों ने इसे देखा. जियो सिनेमा के मुताबिक, 449 मिलियन दर्शकों ने उसके प्लेटफॉर्म पर आईपीएल देखा. इसमें 126 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने मैच देखने को कनेक्टेड टीवी विकल्प चुने. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

PM to launch year-long celebrations of 150 years of ‘Vande Mataram’
Top StoriesNov 7, 2025

प्रधानमंत्री 150 वर्षों के ‘वंदे मातरम’ के वर्ष-भर समारोहों की शुरुआत करने के लिए आगे आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे…

Prez will leave for Botswana to advance Cheetah transfer project
Top StoriesNov 7, 2025

राष्ट्रपति बोत्स्वाना की यात्रा पर जाएंगे और चीता हस्तांतरण परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ड्रोपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना की राज्य यात्रा पर जाएंगी,…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: कानपुर की हवा फिर से बिगड़ी, यहां खतरनाक स्तर पर पहुंचा एएक्यूआई, आखिर क्या है वजह? डॉक्टर ने दी ये सलाह

कानपुर की हवा फिर से खराब होने लगी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)…

Scroll to Top