सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. भगवान राम की नगरी में दीपोत्सव की तैयारी भव्यता के साथ शुरू कर दी गई है. इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने से पहले इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश भी दिए हैं. 21 लाख दीपक रामनगरी के 51 घाटों पर जलाए जाएंगे. वहीं रामनगरी में परंपरागत निकलने वाली भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंग की झांकियां की शोभायात्रा एक बार फिर खास होगी.इस बार दिल्ली के सभी मुस्लिम कारीगर रामलला की नगरी में भगवान राम के जीवन पर आधारित झांकियां बना रहे हैं. 11 झांकिया रामलला के जीवन पर आधारित प्रसंग पर बनाई जानी है. भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंग की झांकियां बनाने वाले मुस्लिम कारीगर अपने आप को सौभाग्यशाली बता रहे हैं. इतना ही नहीं भगवान राम की जीवन चरित्र पर आधारित अलग-अलग झांकियां का प्रदर्शन दीपोत्सव के दिन किया जाएगा. जिसमें अयोध्या के आम श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत भी सम्मिलित होते हैं. यह झांकी उदय चौराहे से लेकर लगभग 2 किलोमीटर लता मंगेशकर चौक तक जाती है.दीपोत्सव को लेकर झांकी निर्माण शुरूअयोध्या में इस बार दीपोत्सव बेहद भव्य होगा. लिहाजा हर छोटी-छोटी चीजों को बड़ी ही बारीकी से भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार दिल्ली के गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजपथ की झांकियां बनाने वाले 11 मुस्लिम कारीगर रामनगरी में दीपोत्सव के दरमियान निकलने वाली शोभा यात्रा की झांकियां बना रहे हैं. यह झांकियां बेहद खास होगी. इसके साथ ही इस बार राम की नगरी राजपथ के तरह ही चौड़ी चौड़े मार्ग से सुसज्जित होगी. ऐसे में शोभा यात्रा उसमें सवार कलाकार अपने में अद्भुत और अलौकिक छवि का प्रदर्शन करेंगे. भगवान राम की नगरी का यह उत्सव बेहद खास होगा.झांकियों को भव्य बनाने में जुटें 11 मुस्लिमझांकी बनाने वाले कलाकार मोहम्मद गुलशेर बताते हैं कि हम लोग अयोध्या दीप उत्सव में निकलने वाली झांकियां का निर्माण कर रहे हैं. हम लोग दिल्ली से आए हैं. हम लोगों ने दिल्ली के राजपथ पर निकलने वाली झांकियां का भी निर्माण किया है. अब राम की नगरी में आकर और दीपोत्सव में झांकी का निर्माण कर मन प्रफुल्लित है. हम 11 लोग हैं और सभी मुस्लिम हैं. अयोध्या में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मोहम्मद उस्मान बताते हैं कि अयोध्या दीपोत्सव में हम लोग 11 झांकी का निर्माण कर रहे हैं. हम 11 मुस्लिम कारीगर मिलकर अयोध्या दीपोत्सव को और भव्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं..FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 21:57 IST
Source link
JHills Bypoll Will Be Swan Song For Cong: Harish
HYDERABAD: The November 11 bypoll to the Jubilee Hills constituency “will see people sing the swan song for…

