T20 World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट सबसे पहले हासिल किया है. इस बीच अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया. दो गुमनाम सी टीमों ने 2024 के टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
इन 2 टीमों की खुली किस्मतअचानक से 2 टीमों की जैसे किस्मत खुल गई. ये टीमें हैं- नेपाल और ओमान. नेपाल और ओमान ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इन दोनों ने एशिया क्वालिफायर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद ये उपलब्धि हासिल की. ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से मात दी. वहीं, नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हराया. अभी तक कुल 18 टीमें टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. आखिरी 2 स्थान का फैसला अफ्रीका क्वालिफायर में होगा, जो इस महीने के अंत में खत्म होगा.
2014 के बाद पहली बार खेलेगा नेपाल
नेपाल की टीम 2014 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. नेपाल ने स्पिनर कुशल मल्ला (11 रन देकर 3 विकेट) और संदीप लामिछाने (14 रन देकर 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूएई को 9 विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए. जवाब में नेपाल ने 17.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर आसिफ शेख 64 और रोहित पॉडेल 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. बता दें कि 2014 में नेपाल की टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी.
तीसरी बार खेलेगा ओमान
वहीं, बहरीन और ओमान के बीच कीर्तिपुर में सेमीफाइनल मैच हुआ. बहरीन की टीम 9 विकेट पर 106 रन बना पाई जिसके बाद ओमान ने कश्यप प्रजापति (नाबाद 57) और प्रतीक अठावले (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद से बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य 14.2 ओवर में हासिल किया. ओमान के आकिब इलियास ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ओमान तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा.
वेस्टइंडीज और अमेरिका हैं मेजबान
अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंटीज और अमेरिका को सौंपी गई है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इतनी टीमें खेलती नजर आएंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 4 जून को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 20 जून को होगा. 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. सभी ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 में 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाए जाएंगे. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में उतरेंगी और फिर खिताबी मैच होगा.
Uttarakhand government to set up sterilization centers in all districts to tackle human-animal conflict
He emphasized that expert advice would guide all effective actions taken to reduce these conflicts. The Chief Minister…

