Sports

Teams losing most wickets in first 20 overs at World Cup 2023 Netherlands England on top | वर्ल्ड कप में इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, अब ना सीखे तो होगी मुश्किल!



World Cup 2023, Netherlands vs Afghanistan : भारत फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) की मेजबानी कर रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में शुक्रवार को एक टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जब नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ में मुकाबला खेला जा रहा था. अगर ये टीम अभी नहीं सीखी तो भविष्य में जाहिर तौर पर काफी मुश्किल रहने वाली है.
नीदरलैंड की खराब बल्लेबाजीलखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस टीम ने अपने 4 विकेट 20 ओवर से पहले ही गंवा दिए. ओपनर मैक्स ओडाउड ने सबसे ज्यादा 42 रन जोड़े. टीम का स्कोर 18.4 ओवर के बाद ही 4 विकेट पर 92 रन हो गया था. 
नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इसी बीच नीदरलैंड वर्ल्ड कप-2023 में शुरुआती 20 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम बन गई है. उसने सबसे ज्यादा 30 विकेट इस आईसीसी टूर्नामेंट के पहले 20 ओवर में गंवाए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने 26 विकेट इस दौरान गंवाए हैं. बांग्लादेश भी इंग्लैंड की बराबरी पर है. फिर श्रीलंका का नंबर आता है, जिसने मौजूदा टूर्नामेंट में शुरुआती 20 ओवर में 23 विकेट गंवाए हैं.
अफगानिस्तान से नीचे हैं नीदरलैंड
वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो नीदरलैंड 6 मैचों में से 2 जीतकर 4 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है. अफगानिस्तान ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और ये टीम छठे नंबर पर है. उससे ऊपर पाकिस्तान है लेकिन बाबर एंड कंपनी के भी 6 ही अंक हैं. भारत ने 14 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई कर लिया है.



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top