Sports

team india lost in knockout matches after 2011 in every world cup records of indian team in semifinals | Team India: सेमीफाइनल में पहुंच तो गई टीम इंडिया, लेकिन डरा रहा ये संयोग; 2011 के बाद से हर बार यही हुआ है



Indian Cricket Team: मेजबान टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में अजेय सफर जारी है. टीम ने 7 मैचों में जीतकर डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही इद्निअ टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है. पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ भारत पहले पायदान पर है. यहां तक का सफर तो भारत ने बड़ी आसानी से पूरा कर लिया, लेकिन अब टॉप-4 में होगा असली इम्तिहान. टीम इंडिया 2011 के बाद से नॉकआउट मुकाबलों में ही फंसी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में भारतवर्ल्ड कप 2023 के गुरुवार(2 नवंबर) को हुए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका पर वर्ल्ड कप की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाज मात्र 55 रनों पर ढेर हो गए. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी कर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया. टीम सेमीफाइनल में तो पहुंच गई है लेकिन यह संयोग अब डरा रहा है.
डरा रहा ये संयोग
दरअसल, टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से हर बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही है, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में फैंस को इस बार भी यही डर लग रहा है कि भारत के साथ इस बार भी कहीं ऐसा ही न हो जाए. 2011 से टीम ने दो वर्ल्ड कप खेले हैं और दोनों के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली है. वर्ल्ड कप 2023 का टीम का अब तक का सफर देखा जाए तो एक दम शानदार रहा है. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में भी टीम का ऐसा ही गजब का प्रदर्शन रहा था.
2015 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में 2015 ODI वर्ल्ड कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट में भारत ने खेले 8 मैचों में 7 जीते थे. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 329 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 233 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. यह सीजन ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था.
2019 में न्यूजीलैंड ने दिया दर्द
2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया इस टूर्नामेंट में भी भारत ने सेमीफाइनल में जगह बन ली थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर बाहर कर दिया था. इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेला गया ये मैच शायद ही कोई भारतीय फैन भूल पाए. न्यूजीलैंड से मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टॉप आर्डर पूरी तरह से बिखर गया. रोहित, कोहली और राहुल तीनों सिर्फ 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. धोनी और जडेजा के बीच हुई सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. इसके बाद जडेजा(77) कैच आउट और तुरंत बाद धोनी(50) रन आउट हो गए. टीम 221 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत की एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने की सारी उम्मीदें यहीं ध्वस्त हो गईं. यह टूर्नामेंट इंग्लैंड ने अपने नाम किया था.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top