Sports

VIRAL Video of Virat Kohli Biggest Entertainer on Cricket ground dancing on my name is lakhan world cup mumbai | माय नेम इज… विराट कोहली इसलिए हैं क्रिकेट मैदान पर सबसे बड़े एंटरटेनर! जमकर वायरल हो रहे ये 2 VIDEO



Virat Kohli Best Entertainer of Cricket : भारतीय धुरंधर विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट मैदान के सबसे बड़े एंटरटेनर माने जाते हैं. वह केवल बल्ले ही नहीं, बल्कि मैदान पर हर तरह से योगदान देते हैं. अब उनके एक नहीं बल्कि 2 वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इन दोनों ही वीडियो में वह डांस करते नजर आ रहे हैं. पहले में हरभजन सिंह के साथ जबकि दूसरे में क्रिकेट मैदान पर हजारों दर्शकों के सामने. 
भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीतभारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के अपने 7वें मैच में श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से मात दी. विराट कोहली (Virat Kohli) ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल (92) और श्रेयस अय्यर (82) भी शतक के करीब पहुंचे लेकिन कोई भी तिहरे अंक को छू नहीं सका. श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट ने 88 रन बनाए. भारत ने मुकाबला 302 रनों के विशाल अंतर से जीता, जो वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है.
डांस करते दिखे विराट
विराट इस मैच में जब फील्डिंग कर रहे थे तो अचानक से डांस करने लगे. उस वक्त ‘माय नेम इज लखन’ गाना स्टेडियम में गूंज रहा था. विराट ने अनिल कपूर के जैसे डांस स्टेप्स की कोशिश की. विराट इससे पहले दर्शकों को इशारा करते नजर आए कि और शोर मचाओ. वह ऐसा पहले भी कर चुके हैं. जब वह मैदान पर होते हैं तो दर्शकों के साथ सीधे कनेक्ट करने की कोशिश भी करते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंन मैच शुरू होने से पहले भी डांस किया.
Virat Kohli dancing on ‘My Name is Lakkhan’. pic.twitter.com/64595JKNhj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2023
मैच से पहले भी थिरके
#INDvsSL #virat KOHLI Dancing with @harbhajan_singh #Dance pic.twitter.com/rmduKaWiFg
— Sid’s_Rulz (@sidsrulz) November 2, 2023
हरभजन के साथ भी डांस
विराट इस बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ भी डांस करते नजर आए. दरअसल, हरभजन उस वक्त हाथ में माइक लेकर विराट कोहली के पास जा रहे थे. उन्हें देख दोनों के बीच कुछ हंसते हुए बात हुई और फिर दोनों ही थिरकने लगे. 




Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top