Sports

jasprit bumrah is the only indian bowler to take wicket on 1st ball of innings in world cup ind vs sl shami | Jasprit Bumrah: मान लिया, शमी जैसा कोई नहीं! लेकिन बुमराह का 1 विकेट और महारिकॉर्ड, धुरंधर इंडियन बॉलर्स भी नहीं कर सके ऐसा



India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के क्या ही कहने. वर्ल्ड कप 2023 में भारत विजय रथ पर ऐसा चढ़ा है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा. श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत पहले ऐसा देश है जो टॉप-4 के लिए क्वालीफाई हुआ है. इस मैच में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदों ने श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को चलता किया. भले ही शमी ने इस स्पेल से सबको अपना दीवाना बना दिया, लेकिन बुमराह ने 1 विकेट के साथ ही इस मैच में महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आग उगल रहे शमी मोहम्मद शमी देर आए पर दुरुस्त आए. वर्ल्ड कप 2023 में शमी का यह सिर्फ तीसरा ही मैच था और उन्होंने क्या खूब गेंदबाजी की. श्रीलंका की धज्जियां उड़ाते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसमें से तीन तो खाता भी नहीं खोल सके. इस मैच से पहले न्यूजलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने में कामयाब हुए थे. भले ही शमी जमकर वाहवाही लूट रहे हैं. लेकिन बुमराह ने इस मैच में 1 विकेट के साथ ही महारिकॉर्ड बना डाला. आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका है.
बुमराह का महारिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में पारी की पहली ही गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका को चलता किया. बुमराह की गेंद पर बिना खाता खोले पथुम निसांका एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इस विकेट के साथ ही बुमराह ODI वर्ल्ड कप में पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले इंडियन बॉलर बन गए हैं. इससे पहले धुरंधर गेंदबाज भी यह कमाल नहीं कर सके थे.
शतक से चुके टीम के तीन बल्लेबाज
टीम इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का बड़ा टारगेट दिया. शुभमन गिल 92 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी दिलशान मधुशंका की शॉट पिच गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए. वह वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से मात्र 8 रन दूर रह गए. इसके बाद विराट कोहली जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे और 88 रन के स्कोर तक पहुंच चुके थे. फैंस और टीम दोनों को ही लग रहा था कि आज तो उनके बल्ले से 49वां ODI शतक आएगा ही, लेकिन मधुशंका ने फिर भारतीय फैंस और कोहली को निराश करते हुए कैच आउट करा दिया. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बड़ी पारी न खेलने वाले श्रेयस अय्यर इस मैच में घातक बल्लेबाजी कर रहे थे. मधुशंका ने एक बार फिर टीम इंडिया को झटका दिया. अय्यर 82 रन बनाकर उनकी गेंद पर आउट हुए और शतक से चूके.



Source link

You Missed

Modi Accuses RJD of Stalling Bihar Projects to Avenge 2005 Ouster
Top StoriesNov 3, 2025

मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के परियोजनाओं को रोकने के लिए 2005 के निष्कासन का बदला लेने के लिए कर रही है

बिहार के सहारसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरजेडी पर हमला बोला, जिसने बिहार में…

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

Scroll to Top