Uttar Pradesh

Onion Price Hike : शुक्रवार को लखनऊ में इन 13 जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज, फटाफट नोट करें पता



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. बाजार में इन दिनों प्याज 150 रुपए से लेकर 200 रुपए किलो तक मिल रहा है. ऐसे में लोगों की थाल से प्याज गायब हो गया है, जो लोग प्याज खाने के शौकीन हैं उन्हें बिना प्याज का काम चलाना पड़ रहा है, लेकिन प्याज खाने के शौकीनों के लिए अब एक राहत की खबर है.

एनसीसीएफ की ओर से शुक्रवार को शहर की 13 जगहों पर प्याज वैन भेजी जाएगी. जिसके जरिए 25 रूपए किलो प्याज लोग खरीद सकते हैं. एक व्यक्ति दो किलो प्याज खरीद सकता है. इससे ऊपर अधिकारियों से बात करके ही प्याज दी जाएगी.

यहां मिलेगा सस्ता प्याजएनसीसीएफ के डायरेक्टर अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मोबाइल वैन लखनऊ शहर के अलीगंज में आंचलिक केंद्र, महानगर गोल मार्केट पुलिस चौकी, गोमती नगर पत्रकारपुरम चौराहा, इंदिरानगर बी ब्लॉक चौराहा, कपूरथला नगर निगम ऑफिस, आशियाना बांग्ला बाजार, जवाहर भवन में भवन के गेट के सामने, विकास नगर पन्ना चौराहा लेखराज, जानकीपुरम में मुलायम तिराहा, आलमबाग में श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया सेक्टर 19 चौराहा और चौक में घंटाघर के पास प्याज वैन जायेगी. उन्होंने बताया कि लोग इन जगहों पर जाकर प्याज खरीद सकते हैं.

सुबह 11 बजे से मिलेगा प्याजएनसीसीएफ के डायरेक्टर अजय सिंह ने बताया कि प्याज वैन सुबह 11 बजे दिए गए सभी जगहों पर पहुंच जाएगी और प्याज खत्म होने तक वहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि 25 रुपए किलो प्याज लोगों को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से यह आदेश दिया गया है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Price Hike, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 20:41 IST



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top