Uttar Pradesh

मध्य प्रदेश चुनाव: जेल में बंद आजम खान को सपा ने बनाया स्टार प्रचारक, खड़े हुए कई सवाल



हाइलाइट्सआजम खान को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में मुस्लिम वोटरों को साधने की लड़ाई तेज हो गई हैसमाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी की हैलखनऊ. बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजायाफ्ता और सीतापुर जेल में बंद आजम खान को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में मुस्लिम वोटरों को साधने की लड़ाई तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम आजम खान का है. जिसके बाद सवाल यह उठ रहे है कि आज़म खान जेल से कैसे प्रचार करेंगे. जानकारों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने आज़म को अतर प्रचारक बनाकर मुसलमानों को यह सन्देश सिया है कि पार्टी उनके साथ खड़ी है.

गौरतलब है कि आजम खान को सजा होने के बाद से ही सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार यह कह रहे है कि मुसलमान और समाजवादी पार्टी का नेता होने कि वजह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उधर आजम को लेकर यूपी कांग्रेस भी सक्रिय है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आजम की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं, ऐसे में उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर समाजवादी पार्टी ने एक और चाल चल दी है. जानकारों का कहना है कि आजम के बहाने मुस्लिम राजनीति को चमकाने की कोशिश है.

इन्हें बनाया गया स्टार प्रचारक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, महासचिव मो. आजम खां, सांसद जया बच्चन, महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य व राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, मिठाई लाल भारती, व्यास जी गोंड, नरेश उत्तम पटेल, धर्मेंद्र यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, श्याम सुंदर सिंह यादव, दीप नारायण सिंह यादव आदि शामिल हैं.

.Tags: Azam Khan, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 10:23 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top