Uttar Pradesh

People made a distance from the second dose of vaccination, so the health department started a unique initiative – News18 हिंदी



मेरठ:- कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा एक नई पहल शुरू की है. जिसमें उन्होंने जिला आपूर्ति विभाग का सहयोग मांग लोगों के वैक्सीनेशन के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. अभियान के अंतर्गत जिला आपूर्ति विभाग से संबंधित राशन एजेंसियों पर एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन शिविर लगाए हैं. वहीं लोग भी राशन लेने आ रहे हैं.उनसे भी वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मांगा है. ताकि जिन लोगों के अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई है. उन सभी लोगों के वैक्सीनलग जाए.
साइबर कैफे निकलवा रहे सर्टिफिकेटराशन एजेंसी पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मांगने पर लोग साइबर कैफे से अपना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट निकलवा रहे हैं.साइबर कैफे वालों की माने तो अधिकतर लोगों के सेकंड डोज लगी ही नहीं है.उनकी निर्धारित अवधि भी निकल गई है.ऐसे में अब जब स्वास्थ विभाग द्वारा राशन एजेंसी पर विशेष शिविर लगाए गए हैं.तो जो लोग सेकंड डोज से वंचित हैं.वह लोग भी अपने वैक्सीनेशन करा रहे हैं. वही न्यूज़18 की टीम से बातचीत करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता हो इसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है.ताकि मेरठ को 100% तक वैक्सीनेशन हो जाए. गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए मेरठ में सक्रिय रुप से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया था.जिसमें प्रथम डोज लगवाने वाले लोगों में तो काफी उत्साह देखने को मिला था.लेकिन द्वितीय डोज की अवधि निकलने के बाद भी लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे.

रिपोर्टविशाल भटनागरमेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Vaccination, मेरठ



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top