Sports

ind vs sl police advisory for cricket fans before india and sri lanka match in wankhede stadium mumbai | World Cup 2023: IND vs SL मैच से पहले पुलिस ने जारी की बेहद जरूरी सूचना, आपका जानना है जरूरी



Mumbai Polce Advisory for IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम है. एक तरफ भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है और इस मैच में जीत के साथ ही सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी. वहीं, श्रीलंका को टॉप-4 की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले पुलिस ने बेहद जरूरी सूचना दी है. इस मैच को देखने जाने वाले लोगों के लिए यह जानना बहुत आवश्यक है.
पुलिस ने जारी की एडवाइजरीभारत-श्रीलंका मैच से पहले मुंबई पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर गाइडलाइंस जारी की गई हैं. आपको बता दे मुंबई पुलिस की तरफ से जारी की गई वीडियो में दर्शकों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक झंडे, बैनर, पोस्टर, टेम्पलेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. दर्शकों को किसी भी प्रकार के बैग, वॉटर बोतल, पावरबैंक, लाइटर, मैचबॉक्स ले जाने की भी इजाजत नहीं है. 
ये चीजें भी नहीं ले जा सकेंगे फैंस 
सूचना में कुछ और चीजों की भी मनाही है. जैसे सिगरेट, गुटका, तंबाकू और इससे जुड़ी तमाम चीजों पर भी बैन है. मैच के पास पर दिए गए सारे नियमों का पालन करने को कहा गया है. घर से ग्राउंड तक आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि ग्राउंड के अंदर और बाहर कही भी पार्किंग सुविधा नहीं दी गई है. इसके अलावा मैच शुरू होने से कुछ देर पहले पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि आखिरी समय में भाग दौड़ वाली स्थिति न बने.
सेमीफाइनल के टिकट पर टीम इंडिया की नजर
भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर टॉप-4 में जगह बनाने पर होगी बता दें कि भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जो अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. 6 मैचों में जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. भारत के 12 अंक हैं. वहीं, श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है. श्रीलंका ने अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 2 ही जीते हैं और 4 अंक के साथ सातवें नंबर पर है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top