Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी? जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:नवंबर शुरू हो चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी भी लोग कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे हैं. अभी भी दिन में धूप निकल रही है. कोहरे का अभी तक दिन के वक्त कोई नामोनिशान नहीं है. ठंड और कोहरा सिर्फ रात और सुबह तड़के ही देखने के लिए मिल रहा है, जबकि सुबह दस बजे के बाद से लेकर शाम तक निकल रही धूप की वजह से लोगों को नवंबर में भी हल्की गर्मी का ही एहसास हो रहा है. ऐसे में हर किसी के जहन में यह सवाल है कि आखिर इस साल सर्दी कब पड़ेगी.

आपको बता दें लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक नवंबर में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा. मतलब साफ है सुबह, शाम और रात को ठंड रहेगी जबकि दोपहर में धूप निकलने की वजह से हल्की गर्मी रहेगी.

नवंबर रहेगा थोड़ा ठंडा

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दिन में कोहरा और कड़ाके की ठंड जो नवंबर में हर साल होने लगती थी वो इस साल देखने के लिए नहीं मिल रही है, क्योंकि इस साल मौसम में लगातार ही बदलाव हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन नवंबर से मौसम ने करवट ले ली है. यानी तापमान गिर रहा है और अक्टूबर के मुकाबले नवंबर थोड़ा ठंडा जाने वाला है.

आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हल्की धूप रहेगी. कहीं कहीं पर धूप आती जाती रहेगी. इसके अलावा अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.

आज ऐसा रहेगा तापमानलखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 07:25 IST



Source link

You Missed

3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Top StoriesNov 6, 2025

जगद्गिरिगुट्टा में सुबह के समय एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: जगद्गिरिगुट्टा पुलिस ने बालानगर टीम के साथ मिलकर बुधवार को जगद्गिरिगुट्टा बस स्टॉप पर दिनदहाड़े हुए एक…

Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने अपने काफिले पर आरोपित राजद हमले के बाद बयान दिया

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिया चुनावी नारा, भाजपा और जेडीयू ने भी…

Scroll to Top