Sports

india 2nd sa vs nz afghanistan pakistan srilanka still have chance to qualify for top 4 world cup points table | World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की जीत से भारत ‘फिसला’, बाहर होने की कगार पर खड़ी इन टीमों के खुले रास्ते



World Cup 2023 Updated Points Table: वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने रहीं. इस जीत के रथ पर सवार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन की शतकों ने टीम को 357 रनों के पहाड़ से स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सिर्फ 167 रनों पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की जीत ने भारत को नीचे धकेल दिया जबकि तीन टीमों के टॉप-4 में जाने के रास्ते खुल गए हैं.
क्विंटन-डुसेन की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंडपुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पहली पारी में रनों का तूफान आया. क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 का चौथा शतक लगाते हुए 116 गेंदों में 114 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा रासी वान डर डुसेन ने 118 गेंदों में 133 रनों की धुआंधार पारी खेली. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की विशाल साझेदारी हुई, जिसके दम पर टीम 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब हो सकी. इसके बाद अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए कीवी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 167 रनों पर समेट दिया.
भारत को नुकसान
साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ ही भारतीय टीम को एक पायदान नीचे धकेल दिया है. अफ्रीका के 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. वहीं, टीम इंडिया अजेय रहते हुए सभी 6 मैचों में 12 अंक हासिल कर चुकी है. अफ्रीकी टीम नेट रन रेट की वजह से पहले पायदान पर पहुंच गई है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है. हालांकि, इंडिया का अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ है. इस मैच में जीत के साथ ही टीम टॉप-4 में क्वालीफाई कर जाएगी और पॉइंट्स टेबल में भी नंबर-1 बन जाएगी.
इन टीमों के खुले रास्ते
साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ ही इन टीमों के टॉप-4 में जाने के रास्ते खोल दिए हैं. अभी तक ये टीमें बाहर होने के कगार पर खड़ी हुई थीं. हालांकि, अब भी इन टीमों के लिए राह इतनी आसान नहीं है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए हैं. पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं जबकि अफगानिस्तान के 6 मैचों में 6 अंक हैं. वहीं, श्रीलंका के 6 मैचों में चार अंक हैं. इन टीमों की सबसे पहले अपने बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे, तभी टॉप-4 के लिए क्वालीफाई की दावेदारी पेश कर सकती हैं. इसके अलावा बाकी टीमों की जीत पर भी काफी निर्भर रहने वाला है.



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top