Uttar Pradesh

Diwali Sale: ग्रेटर नोएडा में यहां मिल रहा सबसे सस्ता फर्नीचर! बेधड़क बदलें बेड, सोफा



विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा. दिवाली के मौके पर हर कोई अपने घर को साफ और स्वच्छ बनाना चाहता है. दिवाली के पहले कई लोग घर की पुरानी चीजों को हटाकर नई चीजों को लाते हैं. अगर आप भी इस दिवाली पर घर को सजाना या फर्नीचर बदलना चाहते हैं और बजट कम है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. हम आपको नोएडा के ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप बेहद कम दामों पर होम डेकोर के आइटम और अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर खरीद सकते हैं.

यह फर्नीचर मार्केट ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में शाहबेरी के पास है. यहां घरेलू फर्नीचर में A to Z सब कुछ मिलेगा. साथ ही आपको हर जगह से सस्ता मिलेगा. क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी. वहीं, दिवाली के मौके पर यहां पर 20 से 25 परसेंट की छूट भी मिल रही है. ऐसे में पर्व पर यह डबल फायदे वाली बात है. दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों से सस्ता यहां पर आपको सोफा, बेड, टेबल, चेयर से लेकर घरेलू फर्नीचर सभी सामान कम से कम दामों में उपलब्ध होगा.

फर्नीचर मिल रही छूटफर्नीचर की दुकान चलाने वाले फईम हैदर ने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद के निवासी हैं और यहां पर आठ- नौ साल से सोफे की दुकान चला रहे हैं. इनके पास हर तरीके के सोफे हैं. सोफा वह खुद बनाते और बेचते हैं. बताया कि 15000 से लेकर हमारे पास 45000 तक के सोफे हैं. इस मार्केट में पूरे दिल्ली एनसीआर में सबसे सस्ता फर्नीचर मिलेगा. कहा, मान लें कि कोई सोफा दिल्ली में 70000 रुपए का है तो वह इस मार्केट में और हमारे पास 40000 से 45000 में मिल जाएगा. साथ ही इस दिवाली के मौके पर 20 से 25 परसेंट की छूट भी मिल रही है.

कम दामों में मिल जाएगा घर सजाने के सामानमुस्तेहसन जो बेड के साथ-साथ फर्नीचर के घरेलू सामान भी बेचते हैं, उनका कहना है कि हमारे पास 7000 से लेकर 35000 से 40000 तक के बेड उपलब्ध हैं. मीडियम रेंज की बात करें तो यह 20000 से 25000 तक के बेड हमारे पास हैं. एनसीआर की सबसे सस्ती और अच्छी फर्नीचर मार्केट है. फर्नीचर के मामले में इसलिए ऑफर हम कम ही देते हैं. अगर कोई ग्राहक हमारे पास आता है तो कुछ परसेंट उसे छूट दे दी जाती है.
.Tags: Diwali, Greater noida news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 22:14 IST



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top