World Cup 2023 News: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 36.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए हैं. क्विंटन डि कॉक (101 रन) और रासी वान डर डुसैन (74 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को वर्ल्ड कप के मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. दोनों टीमों में एक एक बदलाव किया गया है. न्यूजीलैंड टीम में चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह टिम साउदी ने ली है, जबकि कैगिसो रबाडा को तबरेज शम्सी की जगह शामिल किया गया है.
(@ICC) November 1, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में डि कॉक का चौथा शतक
साउथ अफ्रीका के 30 साल के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डि कॉक ने कीवी गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए. क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा शतक ठोका है. क्विंटन डि कॉक एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
1. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 4 शतक / क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका) – 4 शतक
2. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) – 2 शतक
3. ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे) – 2 शतक
अफ्रीका-न्यूजीलैंड के पास खतरनाक बल्लेबाज मौजूद
सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के मैच में बुधवार को आमने-सामने होंगी तो यह दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला होगा. मौजूदा वर्ल्ड कप के अधिकांश मुकाबले एकतरफा रहे हैं, लेकिन अगर दो करीबी मुकाबले चुने जाएं तो चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत और न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया रोमांचक मैच था, जिसमें 388 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम पांच रन पीछे रह गई. दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश की दावेदार हैं और अगर बल्लेबाज चल निकले तो यह रोमांचक मैच होगा.
सेमीफाइनल में पहुंचने की लड़ाई
न्यूजीलैंड के छह मैचों में आठ अंक है. लगातार चार जीत के बाद धर्मशाला में नतीजे उसकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे. ऐसे में एक पराजय से अफगानिस्तान (छह अंक) और पाकिस्तान (चार अंक) के रास्ते खुल सकते हैं. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका (छह मैचों में दस अंक) के जीतने पर 12 अंक हो जाएंगे और वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के इस मैदान पर स्पिनरों को काफी मदद मिली है और इसी के दम पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका पर सात विकेट से जीत दर्ज की थी.
क्विंटन डि कॉक घातक फॉर्म में
बल्लेबाजों में यह मुकाबला अनुभव और युवा जोश का भी है. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक तीन शतक समेत 431 रन बना चुके हैं.वहीं, युवा रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए 406 रन बना लिए हैं जिनके पास सचिन तेंदुलकर सा प्रवाह और राहुल द्रविड़ सरीखी दृढता है. उनके हवाई शॉट देखने लायक होते हैं. इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर होने के कारण संपूर्ण पैकेज हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पास अगर पावर हिटर हेनरिच क्लासेन हैं तो न्यूजीलैंड के पास जिम्मी नीशाम हैं. डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिये एक्स फैक्टर हैं तो डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं.
अफ्रीका-न्यूजीलैंड के पास उम्दा स्पिनर
एडेन मार्कराम की तुलना ग्लेन फिलिप्स से हो सकती है, क्योंकि शानदार बल्लेबाज होने के साथ दोनों उम्दा स्पिनर भी हैं. दोनों कप्तानों तेम्बा बावुमा और टॉम लाथम में भी विरोधी आक्रमण को नेस्तनाबूद करने का माद्दा है. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका को कैगिसो रबाडा के फिट होने की उम्मीद होगी जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके थे. रबाडा की मौजूदगी ही विरोधी टीम को भयभीत करने के लिये काफी है. उनके होने से गेराल्ड कोत्जी और मार्को जेनसन जैसे युवाओं का आत्मविश्वास बढे़गा. दक्षिण अफ्रीका के पास बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शम्सी प्लेयर आफ द मैच रहे थे. वैसे न्यूजीलैंड ने कुलदीप यादव को बखूबी खेला था तो चिंता की बात नहीं है.
Death toll may rise as identification of burnt bodies begin, say officials
The district hospital has officially confirmed the death of 13 passengers in the accident.However, officials said that given…

