Sports

ईडन गार्डन्स में लगे ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे, वर्ल्ड कप में दिखा हमास-इजरायल युद्ध का असर



World Cup 2023 News: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगे. दरअसल, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मैच के दौरान मंगलवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम के अंदर एक शख्स फिलिस्तीन का झंडा लहराता नजर आया. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम की गैलरी में एक शख्स फिलिस्तीन का झंडा खुलेआम लेकर खड़ा था.
ईडन गार्डन्स में लगे ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे
जानकारी के मुताबिक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम के अंदर बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान तीन से चार लोग मिलकर फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे थे. सिर्फ इतना ही नहीं कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम के अंदर ये तीन से चार लोग मिलकर ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे भी लगा रहे थे. 
 (@aritram029) October 31, 2023

वर्ल्ड कप में दिखा हमास-इजरायल युद्ध का असर
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच इस तरह की घटना हर किसी को हैरान कर रही है. हमास-इजरायल युद्ध का असर भारत की मेजबानी में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट तक पहुंच गया है. इस मामले के बाद विवाद काफी बढ़ गया है.
बांग्लादेश की पारी के दौरान हुई घटना
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में हार का चौका लगाने के बाद आखिरकार पहली जीत का स्वाद चखा. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी. ईडन गार्डन्स के एक ब्लॉक में बांग्लादेश की पारी के दौरान तीन से चार लोग मिलकर फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे थे. इस नजारे ने हर किसी को हैरान करके रख दिया. इन तीन से चार लोगों को कुछ दर्शकों और पुलिसकर्मियों ने देखा. इस घटना के तुरंत बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच के दौरान विवाद खड़ा कर दिया था. श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने मैच विनिंग शतक लगाया था. मोहम्मद रिजवान ने अपने इस शतक को गाजा के लोगों के लिए समर्पित किया था. 



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top