Sports

अभी भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान? मुश्किल है, नामुमकिन नहीं…| Hindi News



World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भले ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो गई है, लेकिन यह नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं है. अभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला संभव है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है. 
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश कर सकती है टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेल चुकी है और अब उसके 3 मुकाबले और भी बाकी हैं. भारत को 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. टीम इंडिया जिस फॉर्म में चल रही है, उसे देखते हुए वह अपने अगले सभी मैच जीतकर लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम के तौर पर कर सकती है.
ऐसे संभव है भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल
टीम इंडिया लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम के तौर पर करती है, तो पाकिस्तान को किसी भी हाल में नंबर-4 पर रहना होगा. भारत अगर लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम के तौर पर करता है और वहीं पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर की टीम बना रहता है तो फिर इन दो देशों के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल हो सकता है.
न्यूजीलैंड की हार पर टिकी पाकिस्तान की उम्मीद 
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए सभी 3 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. पाकिस्तान के अभी 6 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराने के बाद पाकिस्तान के 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो जाएंगे. न्यूजीलैंड के अभी 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं. न्यूजीलैंड की टीम अगर साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने बाकी बचे सभी तीनों मैच हार जाती है तो उसके 8 अंक ही रह जाएंगे. 
ऐसे बनेगा पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता 
अफगानिस्तान की टीम के अभी  6 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं. अफगानिस्तान की टीम अगर नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने बाकी बचे सभी तीनों मैच हार जाती है तो उसके 6 अंक ही रह जाएंगे. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान बनाने के लिए श्रीलंका की टीम को भारत और बांग्लादेश से मैच हारने के अलावा न्यूजीलैंड को हर हाल में मात देनी होगी. ऐसे में श्रीलंका के 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक ही रह जाएंगे. 
मुश्किल है, नामुमकिन नहीं…
वहीं, नीदरलैंड की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच जीतना होगा और भारत और इंग्लैंड से 1-1 मैच हारने होंगे. ऐसे में नीदरलैंड के 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक ही रह जाएंगे. कुल मिलाकर 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम 8 अंक, अफगानिस्तान की टीम 6 अंक, श्रीलंका की टीम 6 अंक और नीदरलैंड की टीम 6 अंक के साथ लीग स्टेज का अंत करती है तो पाकिस्तान की टीम 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर सेमीफाइनल में एंट्री मार सकती है. ऐसे में सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें जगह बना सकती हैं.



Source link

You Missed

INDIA bloc allies cautious as Congress seeks more seats
Top StoriesSep 20, 2025

भारतीय गठबंधन के सहयोगी सावधानी से काम कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रही है

कांग्रेस ने बिहार में अपनी वास्तविकता बनाए रखने के लिए राजद पर निर्भर रहने के बाद से 1990…

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Scroll to Top