How To Stay Fit And Healthy In Office: आज के समय में हर कोई फिट रहना चाहता है. इसके लिए लोग तरह-तरह की डाइट फॉलो करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्सरसाइज से ज्यादा आपका डाइट बॉडी पर ज्यादा असर डालती है. वहीं ऑफिस में लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठना होता है जिसकी वजह से आप मोटापे के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप परफेक्ट बॉडी चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसलिए आपको ऑफिस में रहते हुए भी अपनी डाइट को मेंटेन रखना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनके ऊपर आपको ध्यान देना चाहिए और भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना फिट रहने के लिए इन बातों का रखें ध्यान-
हेल्दी स्नैक्स-ऑफिस में काम के बीच-बीच में भूख लगना आम बात है. ऐसे में महिलाएं स्नैकिंग करती हं ऐसे में आप कोशिश करें कि आप ऑफिस की डेस्क में हेल्दी स्नैक्स ही रखें . ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपको भूख लगेगी तो आपके पास हेल्दी ऑप्शन ही अवेलेबल हो. आप चाहें तो फल, सलाद या चना को भी अपने डेस्क में रख सकते हैं. ये सभी आपको एनर्जी देने का काम करेंगे.ड्रिंक्स पर भी दें ध्यान-ऑफिस में थकान होने पर ज्यादातर लोग कॉफी का सेवन करते हैं या फिर कुथ लोग कैंटीन से कोल्ड ड्रिंक लेकर पीना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप डाइटिंग पर बैं तो आपको ऑफिस में पीए जाने वाले पेय पदार्थों पर भी ध्यान देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि शुगरी ड्रिंक्स के कारण आपकी पूरी डाइट बेकार हो जाए. इसलिए आप ऑफिस में पीने के लिए आप पानी या फि छाछ, नींबू पानी पी सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
₹13.78 Crore Sanctioned For 39 Health Facilities In Sarvepalli
Nellore: Healthcare infrastructure in Sarvepalli constituency has received a major boost with the sanction of ₹13.78 crore for…

