Uttar Pradesh

करवा चौथ के लिए यहां से खरीदें सस्ती और फैंसी चूड़ियां, लखनऊ में 50 साल पुरानी है दुकान



ऋषभ चौरसिया/लखनऊः करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और निर्जला उपवास करती हैं. रात में पूजा के बाद चांद देखकर व्रत खोला जाता है. पति भी पत्नी के साथ पूजा में होते हैं और पत्नी को पानी पिलाकर उनका व्रत खोलते हैं. इस अवसर पर, महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और अपनी शादी के जोड़े, सुंदर सा लहंगा या साड़ी पहनकर पूजा करती हैं.

ऐसे में करवा चौथ के लिए महिलाएं पहले से ही खरीदारी करने लगती हैं. महिलाओं के लिए श्रृंगार महत्वपूर्ण होता है, जहां चूड़ियां सुहाग का प्रतीक होती हैं. लाल रंग खुशी का प्रतीक होता है और हरा रंग समृद्धि का प्रतीक होता है. महिलाएं अक्सर पर्व, विवाह, मंगल कार्य, शुभ अवसरों पर श्रृंगार करती हैं. यह श्रृंगार सौभाग्य के लिए किया जाता है और महिलाएं सौंदर्य को बढ़ाने के लिए विभिन्न सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करती हैं.

इन दिनों चूड़ियों की भरमारमहिलाएं अपनी ड्रेस के रंग के अनुसार चूड़ियों का चयन करती हैं. बात करते हैं लखनऊ की इस दुकान की, जहां इन दिनों चूड़ियां खरीदने के लिए काफी भीड़ हो रही है. आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए महिलाएं अपनी तैयारी कर रही हैं. निशातगंज स्थित बंधन महल जहां करीब 50 साल से चूड़ी बेचने का कारोबार हो रहा है.

20 रुपए में एक दर्जनदुकान मालिक शमशाद अहमद ने बताया कि आगामी त्योहार को लेकर बाजार काफी अच्छा है और चूड़ी की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ हो रही है. उनकी दुकान पर चंद्रमुखी, दुबई, मुंबई मेट्रो, कटिंग, प्लेन चूड़ी, बोरोसिल कड़े, ऑक्सराइज सेट, क्रिस्टल 6 एमएम जैसी सभी डिजाइन की चूड़ियों की डिमांड है. यहां पर सबसे सस्ते में 20 रुपए में एक दर्जन चूड़ी मिलती है और रेट डिजाइन और क्वालिटी के अनुसार बढ़ते हैं.

चूड़ियों की विविध डिजाइनयहां चूड़ी खरीदने आने वाले ग्राहकों का कहना है कि वे इस दुकान से काफी समय से चूड़ी खरीद रहे हैं. यहां पर कम पैसे में अच्छी चूड़ी मिलती है और चूड़ियों की विविध डिजाइन देखने का अवसर मिलता है, जिससे खरीदारी करना आसान होता है और अन्य दुकानों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ती. आप भी अपने लिए चूड़ी की खरीदारी करना चाहती हैं तो आपको बंधन महल निशातगंज आना होगा. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो, कैब द्वारा यहां आसानी से पहुंच सकती हैं.
.Tags: Karva Chauth, Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 23:16 IST



Source link

You Missed

Normal BMI doesn't rule out obesity health risk, global study finds
HealthOct 29, 2025

सामान्य वजन सूचकांक (बीएमआई) से मुक्ति नहीं है कि व्यक्ति को मोटापे की स्वास्थ्य जोखिम से मुक्ति नहीं है, एक वैश्विक अध्ययन ने पाया है।

नई ख़बर: सामान्य वजन के लोग भी मोटापे के शिकार हो सकते हैं दशकों से बीएमआई (बॉडी मास…

Scroll to Top