Sports

‘World Cup 2023 में पाकिस्तान की हार के लिए भारत जिम्मेदार’, कोच के बेतुके बयान से मचा हड़कंप



Pakistan Cricket Team News: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से परेशान टीम के हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने सोमवार को इसके लिए ‘अनजान’ भारतीय परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान की टीम लगातार चार हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है. पाकिस्तान टीम को अंतिम-चार में पहुंचने के उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपने बाकी तीनों मैचों को मैच बड़े अंतर से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमों के नतीजे भी उनके मुताबिक रहे.
‘वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की हार के लिए भारत जिम्मेदार’बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के मुख्य को ब्रैडबर्न ने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति में है जहां हम नहीं रहना चाहते थे. टूर्नामेंट के इस दौर में हम अपनी किस्मत को कंट्रोल करने के लिए सक्षम हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इससे टीम को निराशा हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट विदेशी परिस्थितियों में है. हमारा कोई भी खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है. हमारे लिए प्रत्येक स्थल नया है, इसमें यह (कोलकाता) भी शामिल है.’
कोच के बेतुके बयान से मचा हड़कंप
पाकिस्तान के कोच ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी तैयारियों को सही तरीके से पूरा किया है. पाकिस्तान के कोच ने कहा, ‘हमने प्रतिद्वंद्वी टीमों और मैच स्थल को लेकर सावधानीपूर्वक अपनी तैयारी की है. हम प्रत्येक मुकाबले के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं. हमारे लिए यहां वास्तविकता यह है कि प्रत्येक स्थान हमारे लिए नया है और हम खिलाड़ियों की समझ, गुणवत्ता, कौशल और समर्थन के मामले में बिल्कुल भी वंचित महसूस नहीं करते हैं.’
वनडे में अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया
स्कॉटलैंड के पूर्व कोच ब्रैडबर्न इससे पहले पाकिस्तान के फील्डिंग कोच थे. उन्होंने इस साल मई में पीसीबी ने मुख्य कोच के तौर पर दो साल का करार दिया था. पाकिस्तान के कोच ने कहा, ‘इस तरह की प्रतियोगिता की आदर्श तैयारी चार साल पहले शुरू हो जाती है. हमने यह तैयारी छह महीने पहले शुरू की और खासकर वनडे में अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया. पिछले छह महीने में हमें इसके सकारात्मक परिणाम मिले.’
टॉप देशों से खेलने का मौका नहीं मिलता
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम कुछ समय के लिए रैंकिंग में टॉप स्थान पर थी. टीम अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे पायदान पर है. पाकिस्तान के कोच ने हालांकि रैंकिंग को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘आईसीसी रैंकिंग के बारे में, हम जानते हैं कि यह जटिल हैं क्योंकि हमें भारत से खेलने का मौका नहीं मिलता है. हमें कई टॉप देशों से खेलने का मौका नहीं मिलता है, जिन्होंने हाल के दिनों में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.’



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Kurmi community to stage peaceful 'Rail Roka-Dahar Chheka' agitation in Jharkhand to demand ST status
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ‘रेल रोका-दहर छेका’ आंदोलन करने की तैयारी

जम्हरिया में कुर्मी समुदाय के ST दर्जा के लिए आंदोलन के बीच, संगठन के प्रवक्ता निरंजना टोप्पो ने…

Scroll to Top