Uttar Pradesh

सावधान! त्योहारों के समय सक्रिय हो जाते हैं साइबर ठग, यह गलती न करें, वरना हो सकते हैं शिकार


पीयूष शर्मा/मुरादाबादःत्यौहार का सीजन चल रहा है. ऐसे में ठग सक्रिय हो जाते हैं और तरह-तरह के लालच देकर ठगी करने का प्लान बनाते हैं. इसके साथ ही भोले भाले लोग इन ठगों का शिकार हो जाते हैंऔर अपना पैसा गवा देते हैं. इसके साथ ही दिवाली पर भी सस्ते गिफ्ट के ऑफर का लालच देकर ठगी की घटना हो सकती है.लोन से लेकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने तक का लालच तक देकर ठगी कर सकते हैं. तो इस तरह के किसी भी दिलासे में ना आए कोई भी कार्य करने से पहले उसकी पूरी तरह से जानकारी कर लें.

मुरादाबाद के साइबर सेल के मुताबिक अक्टूबर माह में 150 से अधिक लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं. ठगों ने इन लोगों से 30 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है. यह सभी मामले साइबर सेल में दर्ज हैं. इसके साथ ही अब दीपावली का त्योहार करीब है. ऐसे में यह ठगों का गैंग सक्रिय है.तरह-तरह के लालच देकर लोगों को ठगने का प्रयास कर सकता है. तो ऐसे किसी भी लालच में आकर ठगी का शिकार होने से सावधान रहें.

साइबर क्राइम होने पर इन नंबरों पर करें कॉल

साइबर सेल के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जालसाजी में बैंक खाते से काटने वाला पैसा आदि रिकवर नहीं हो पता है. तो प्रकरण की संबंधित थाने में रेफर करते हैं. फिर वहां उसकी छानबीन होती है. इस तरह थाना पुलिस ने कई जलसा जो को पकड़ा भी है. इसके साथ ही आगामी त्यौहार का समय करीब है. ऐसे में विभिन्न प्रकार के ठग अलग-अलग माध्यम से ठगी करने की योजना बनाते हैं. तो इन सभी ठाकुरों से सावधान रहना है इसके साथ ही किसी भी तरह की साइबर क्राइम हो तो साइबर क्राइम द्वारा दिए गए नंबर 9454401742,7839876646 पर कॉल कर सकतें है.
.Tags: Cyber Crime, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 11:10 IST



Source link

You Missed

Exam scam mastermind Hakam Singh arrested under Uttarakhand's anti-cheating law
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड के एंटी-चीटिंग कानून के तहत परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हकीम सिंह गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग से बचाव और भर्ती में उपाय) अधिनियम 2023 के कठोर प्रावधानों…

Scroll to Top