Uttar Pradesh

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर बनेंगे मेरठ के दामाद, जानें कौन हैं डॉ गुरवीन जिनसे हुई सगाई



हाइलाइट्सपंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की शादी मेरठ की रहने वाली डॉक्टर गुरवीन कौर के साथ तय हुई हैदोनों की सगाई रविवार को मेरठ के गॉडविन होटल में हुई, जिसमें कई बड़े राजनेता और दिग्गज हस्तियां शामिल हुई मेरठ. पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गुरमीत सिंह हेयर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और वह मेरठ के दामाद बनेंगे. पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की शादी मेरठ की रहने वाली डॉक्टर गुरवीन कौर के साथ तय हुई है. दोनों की सगाई रविवार को मेरठ के गॉडविन होटल में हुई. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई बड़े राजनेता और दिग्गज हस्तियां इस सगाई समारोह के गवाह भी बने. डॉक्टर गुरवीन कौर मेरठ के गोडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा की बेटी है. फिलहाल गुरवीन कौर गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट है.

गुरमीत सिंह हेयर पंजाब के बरनाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और फिलहाल वह भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री है. कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह के पास पांच विभाग हैं. डॉक्टर गुरवीन कौर भूपेंद्र बाजवा की बड़ी बेटी है. एक माह पहले रिश्ता तय हुआ है. रविवार को मेरठ के गोडविन होटल में ही उनकी सगाई हुई और 7 नवंबर को पंजाब के मोहाली में शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा. अगले दिन यानी 8 नवंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

गुरमीत सिंह हेयर और गुरविन की सगाई समारोह का हिस्सा बनने के लिए कई दिग्गज हस्तियां मेरठ पहुंची. केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, सरधना विधायक अतुल प्रधान समेंत पंजाब सरकार के भी कई मंत्री पहुंचे। मेरठ के होटल गॉडविन में शाही अंदाज में सगाई समारोह आयोजित किया गया. परिवार के लोग इस रिश्ते से बेहद खुश नजर आए.
.Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 06:56 IST



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top