Uttar Pradesh

If you also want to take benefit of marriage grant scheme then know this important thing. – News18 हिंदी



सौरभ वर्मा/रायबरेलीः बेटियों को शिक्षा देने, सशक्त बनाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना चलाई जा रही है. जिससे गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद की जा सके. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन लोग शादी अनुदान योजना का लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है…

योजना में आवेदन करने के लिए लड़की की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और जिस लड़के से शादी हो रही है उसकी 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए. जो लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के गरीब परिवार हो वो आवेदन कर सकता है. अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं तो आवेदन करने से पहले अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर तथा जात प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आज अभिलेख होना आवश्यक है.

इस वेबसाइट पर करें आवेदनजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जो भी व्यक्ति शादी अनुदान के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं वह शादी अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in पर अपने रजिस्ट्रेशन है तो अपना आधार नंबर अंकित कर आधार अभी प्रमाण की प्रक्रिया पूरी करें. शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री दोनों का आधार आधारित ईकेवाईसी सुनिश्चित किया जाएगा. आधार का अभिप्रमाणन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

20 हजार रुपए की मिलती है मददजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्प संख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी है तो अनुदान योजना अंतर्गत अब तक 104 व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए. अब जो भी व्यक्ति इस योजना अंतर्गत पात्र हैं वह उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. जिससे जल्द से जल्द उनके खातों में भी अनुदान योजना अंतर्गत धनराशि भेजी जा सके. आवेदन करने के बाद 20 हजार रुपए की धन राशि लाभार्थी के खाते में 90 दिनों के भीतर लाभार्थी के खाते में पहुंच जाएगी.
.Tags: Local18, Rae Bareli NewsFIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 21:29 IST



Source link

You Missed

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में बाढ़ का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर प्रतिबंधित पदार्थों और हथियारों को पेश करने के लिए

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में हुए बाढ़ के दौरान, पाकिस्तानी तस्करों ने रावी और सतलुज नदियों के…

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top