Sports

इकाना में नीलाम हुई अंग्रेजों की इज्जत, शमी-बुमराह ने खून के घूंट पिला दिये| Hindi News



India vs England: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर भयानक तबाही मचा दी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इस मैच में टीम इंडिया को वापस ला दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का टारगेट रखा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इसके बाद 230 रनों का टारगेट भी इंग्लैंड के लिए पहाड़ जैसा बना दिया.
इकाना में नीलम हुई अंग्रेजों की इज़्ज़त230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने खून के घूंट पिला दिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर इंग्लैंड के 4 विकेट महज 39 रनों के स्कोर पर ही गिरा दिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर लगभग इस मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने इस ओवर में इंग्लैंड के 2 खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान को क्लीन बोल्ड कर दिया. डेविड मलान 16 रन बनाकर आउट हुए. 
शमी-बुमराह ने खून के घूंट पिला दिये
जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को जीरो पर पवेलियन लौटा दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद शमी भी कहां रुकने वाले थे. मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बेन स्टोक्स को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बेन स्टोक्स इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद शमी की घातक गेंद का शिकार बन गए. मोहम्मद शमी ने इसके बाद इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
शमी-बुमराह ने पैदा कर दी दहशत 
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दिलों में दहशत पैदा कर दी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर जो तबाही मचाई वह कोई सोच भी नहीं सकता था. इससे पहले भारत कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 229 रन ही बना सका. डेविड विली (45 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (33 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (35 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था. सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 



Source link

You Missed

New Nitish Kumar cabinet full of corrupts, criminals, alleges Prashant Kishor
Top StoriesNov 21, 2025

नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में भ्रष्टाचारी और अपराधियों का बोलबाला, प्रशांत किशोर का आरोप

बेतिया : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 21, 2025

कम खर्च, ज्यादा मजा…सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन, सर्दियों में जरूर करें एक्सप्लोर

सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन अगर आप सर्दियों में बर्फबारी…

Scroll to Top