Sports

Cricket in India is not only game its religion cricket fan reached lucknow to see Rohit with 104 degree fever



Cricket in India : कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली, रोहित शर्मा… ये लिस्ट बहुत लंबी हो सकती है. भारत के ऐसे दिग्गजों की लिस्ट जिनकी एक झलक पाने के लिए हजारों-लाखों लोग इकट्ठा हो सकते हैं. स्टेडियम भरे जा सकते हैं और तो और कोई चैरिटी मैच हो तो लाखों रुपये जमा हो सकते हैं. भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, एक धर्म की तरह है जिसके अनुयायी बड़ी संख्या में यहां मिलते हैं. कई तो ऐसे हैं जो इन दिग्गजों को अपना भगवान तक मान लेते हैं, पूजा करते हैं, एक झलक पाने के लिए हजारों मील का सफर तय कर लेते हैं, सिर्फ छूने भर को अपनी जिंदगी की बड़ी उपलब्धि मानते हैं. लखनऊ में भी एक ऐसा ही फैन इकाना स्टेडियम पहुंचा जो 104 डिग्री के बुखार से तप रहा था. 
लखनऊ में भारत-इंग्लैंड मैचभारत और इंग्लैंड की टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में आमने-सामने थीं. रविवार 29 अक्टूबर को इस मुकाबले के लिए कई हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे. कुछ को एंट्री मिली कुछ बाहर खड़े रहे लेकिन सभी भारत की जीत का गवाह बनना चाहते थे. वर्ल्ड कप ट्रॉफी का दीदार भी हुआ. इस बीच कैमरे की नजर एक ऐसे युवा पर पड़ी जो बुखार से तपने के बावजूद मैच देखने पहुंचा.
कौन है ये शख्स?
इस लड़के का नाम क्या है, कहां रहता है, कौन है… ये सवाल तो आपने मन में भी होगा लेकिन इसका जुनून उन कई क्रिकेट फैंस की तरह है जो बस मैच में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखना चाहते हैं. ये युवा खुद को रोहित शर्मा का फैन बताता है और हाथ में एक बैनर लिए रहता है, जिस पर लिखा था- 104 डिग्री बुखार के साथ केवल रोहित शर्मा को देखने स्टेडियम आया हूं.
रोहित ने भी नहीं किया निराश
रोहित ने भी इस शख्स को निराश नहीं किया. उन्होंने मैच में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लखनऊ में इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट जल्दी खो दिए लेकिन रोहित जमे रहे. रोहित ने 101 गेंदों का सामना किया और 10 चौके, 3 छक्के जड़े. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया.



Source link

You Missed

Bikaner student alleges being forced into Russian army, sent to frontline; family urges govt intervention
Trump wishes PM Modi on 75th birthday in first call since 50% tariffs; leaders discuss strengthening India-US ties
Top StoriesSep 16, 2025

ट्रंप ने 50% टैरिफ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं; नेता भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करते हैं

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण राजनयिक विकास हुआ…

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

Scroll to Top