Uttar Pradesh

डिलीवरी बॉय ने की युवती से गंदी बात, सोसायटी की सुरक्षा पर उठे सवाल, निवासियों ने किया प्रदर्शन 



विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा. बीते शुक्रवार की सुबह को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित इको विलेज फर्स्ट में एक डिलीवरी बॉय ज़ब सामान डिलीवरी करने एक सोसायटी में आया तो फ्लैट में अकेली युवती को देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. युवती द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की और शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया. आरोपी डिलीवरी बॉय को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से निवासियों सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह उठने लगे है.ग्रेटर नोएडा की इको विलेज फर्स्ट सोसाइटी में डिलीवरी बॉय द्वारा सोसायटी की एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. सोसायटी निवासियों में गुस्से का माहौल है. सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इसी को लेकर घटना के विरोध में रविवार को सैकड़ो की संख्या में निवासियों ने सोसायटी में जमकर प्रदर्शन किया और यह मांग की सोसायटी की मेंटेनेंस टीम को बदल दिया जाए और सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव हो. उन्होंने कहा कि अगर सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही चाक-चौबंद होती तो यहां युवती के साथ इस तरह की हरकत नहीं होती.डिलिवरी बॉय ने किया दुष्कर्म का प्रयासदरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज सोसायटी में एक फ्लैट में युवती द्वारा एप के माध्यम से कुछ सामान होम डिलीवरी के लिए मंगवाया गया था. सामान की डिलीवरी करने आए युवक ने युवती को फ्लैट में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. ज़ब युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक उसके साथ मारपीट करने लगा और शोर मचाने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से ही सोसाइटी में दहशत का माहौल है .डिलीवरी बॉय की हो नियमित जांचलोगों ने कहा कि घटना के बाद से डर बना हुआ है. कई महिलाएं और युवतियां घर में अकेली रहती हैं. दिनभर डिलिवरी बॉय का आना जाना लगा रहता है. इस घटना के बाद से सुरक्षा की चिंता सता रही है. परिसर में डिलिवरी बॉय की हरकत के बाद से महिलाएं काफी डरी हुई हैं. अधिकतर लोग घरेलू सामान ऑनलाइन ही मंगवाते हैं, लेकिन मेन गेट पर और टावर में आने से पहले जांच नहीं होती है. इसकी वजह से इस तरह की घटना हो रही हैं..FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 16:24 IST



Source link

You Missed

Louvre crown jewel thieves may melt down stolen loot, ex-FBI expert warns
WorldnewsOct 20, 2025

लूव्रे की सबसे बड़ी कीमती चीज़ चोरों ने चोरी की हुई संपत्ति को पिघला सकते हैं: पूर्व FBI विशेषज्ञ ने चेतावनी दी

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2025। लूवर म्यूजियम में सोमवार को हुई चोरी के बाद, फ्रांस के सबसे प्रसिद्ध…

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार लाइव: सीएम योगी अयोध्या में देंगे तोहफा, गोरखपुर के लिए रवाना होंगे, लखनऊ में आग लग गई

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस टीम की ईनामी बदमाश से मुठभेड़…

Scroll to Top