Sports

REASON behind Cheer girls in emirates attire uae dubai world cup lucknow suresh raina kaif | World Cup: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के पास खड़ी ये खूबसूरत लड़कियां हैं कौन? लखनऊ में भी आईं नजर



Cheer Girls, World Cup-2023 : भारत और इंग्लैंड की टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में आमने-सामने हैं. भारत के 2 दिग्गजों सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ के लिए यूपी घरेलू टीम रही है. दोनों ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई. इसलिए, लखनऊ में वर्ल्ड कप मैच शुरू होने से पहले सुरेश रैना और कैफ ने ट्रॉफी को हाथों में उठाया. तब उनके पास 2 हुस्न परी भी खड़ी थीं. 
भारत की पहले बल्लेबाजी लखनऊ में इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट जल्दी खो दिए. शुभमन गिल 9, विराट कोहली जीरो और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान रोहित ने शानदार अंदाज में नेतृत्व किया. इस बीच खेल शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने उठाया.
आखिर क्यों होता है ऐसा?
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के पास 2 खूबसूरत लड़कियां भी थीं. दोनों ने विश्व कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. अगर आप सोच रहे हैं कि ये हुस्न-परी कौन हैं तो बता दें कि ये अमीरात एयरलाइन (Emirates Airline) से जुड़ी हैं. इसकी वजह भी स्पॉन्सरशिप भी होती है. ये कंपनी वर्ल्ड कप में स्पॉन्सर है. ऐसे में दोनों ट्रॉफी के पास नजर आईं. 
कैफ की आँखों में आए आंसू
इस बीच मोहम्मद कैफ की आंखों में आंसू भी आ गए. जब कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लखनऊ में अपने घर के मैदान पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने हाथों में लेना गर्व की बात है. कैफ और शास्त्री दोनों टीवी कमेंट्री कर रहे थे. कैफ ने कहा कि वह भावुक हो गए थे. सुरेश रैना और कैफ, दोनों मैच से पहले मैदान पर गए थे और विश्व कप ट्रॉफी उठाई. रैना तो 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top