Sports

bihar connection of jammu kashmir crickter banned by bcci for 2 years all details about vanshaj sharm | Vansaj Sharma: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर बैन हुए जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा, क्या है बिहार कनेक्शन?



Vansaj Sharma Bihar Connection: क्रिकेट जगत में कई ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो इस खेल को शर्मसार कर देती हैं. इसमें एक नाम जन्मतिथि के फर्जीवाड़े का भी है. इसमें कई क्रिकेटर दोषी पाए गए हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप के बीच एक ऐसी ही खबर सामने आई है कि जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा को BCCI ने दो साल के लिए बैन कर दिया. इस खिलाड़ी ने भी अपनी जन्मतिथि को लेकर फर्जीवाड़ा किया. इस क्रिकेटर का बिहार कनेक्शन भी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
दो साल के लिए हुआ बैनजम्मू बिश्नाह के रहने वाले वंशज शर्मा को अलग-अलग जन्म तिथियों के कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में लिए BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने प्रतिबंधित कर दिया है. उन पर 27 अक्टूबर से दो साल के लिए बीसीसीआई के सभी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया गया है. जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘वंशज तभी BCCI द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं, जब वह दो साल का बैन पूरा कर लेंगे. इससे पहले उन्हें बोर्ड के किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’
बिहार से है कनेक्शन
बता दें कि वंशज का बिहार कनेक्शन भी है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर से खेलने वाला यह खिलाड़ी बिहार चला गया था और मौजूदा समय में वहां राज्य संघ के तहत खेल रहा था. वंशज शर्मा दूसरे राज्य में चले गए और वहां से बिहार की अंडर-23 पुरुष टीम के सदस्य के रूप में आवेदन किया. वंशज पहली बार 2021-22 में जम्मू कश्मीर क्रिकेट में रजिस्टर्ड हुए थे, इसलिए उनका डेटा BCCI के पास उपलब्ध था. इसके बाद उन्हें कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करते हुए पकड़ा गया.
नीतीश राणा भी हो चुके हैं बैन
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू कर चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा भी ऐसे ही मामले में बैन हो चुके हैं. साल 2015 में उम्र की धोखाधड़ी के चलते बोर्ड की ओर से बैन लगाया गया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अच्छी वापसी की. वह आईपीएल में केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top